कोटा

‘मंदिर हो या मस्जिद हटा दो सारे अवैध निर्माण’, चंबल गार्डन में अतिक्रमण देख भड़के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Encroachment In Chambal Garden: चंबल गार्डन में अवैध कब्जा देखकर मंत्री ने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद, सारे अवैध निर्माण हटाकर चंबल गार्डन को फिर से लोगों की पसंद बनाओ।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
चंबल गार्डन में अतिक्रमण देख भड़के शिक्षा मंत्री दिलावर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश देते हुए (फोटो: पत्रिका)

Education Minister Madan Dilawar In Kota: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा प्रवास के दौरान गुरुवार को चंबल गार्डन का भ्रमण किया। गार्डन में अतिक्रमण देख वे भड़क उठे और आयुक्त अनुराग भार्गव को तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। विद्यालयों के नवीन कक्षों के लोकार्पण के दौरान उन्होंने खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों का दूरस्थ स्थानांतरण की चेतावनी भी दी।

दिलावर गुरुवार को नगर निगम कोटा दक्षिण के पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चंबल गार्डन के निकट यातायात पार्क पहुंचे थे। इस दौरान चंबल गार्डन में अवैध कब्जा देखकर मंत्री ने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद, सारे अवैध निर्माण हटाकर चंबल गार्डन को फिर से लोगों की पसंद बनाओ। इसमें कोई बहाना नहीं चलेगा। इस पर तत्काल कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें

Jhalawar School Roof Collapse: सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, ग्रामीण बोले ‘जान बचाकर भाग निकले शिक्षक…मलबे में दब गए हमारे बच्चे’

उन्होंने कहा कि चंबल गार्डन पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध था। बचपन में पता चलता था कि कोटा जा रहे हैं तो ये सोचकर बहुत खुशी होती थी कि अब हम चंबल गार्डन जाएंगे। आज ये हालत हो गई कि लोग चंबल गार्डन जाना नहीं चाहते।

इससे पूर्व दिलावर ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, महावीर नगर प्रथम एवं राजकीय उमावि सुभाष नगर में नव निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, महावीर नगर प्रथम में जल्द ही विज्ञान संकाय शुरू करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों, पाठ्य सामग्री एवं संसाधनों की संपूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही।

कुलगुरु सचिवालय का शिलान्यास

शिक्षा मंत्री ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में 6 करोड़ 20 लाख की लागत से तैयार कुलगुरु सचिवालय एवं प्रशासनिक खंड का शिलान्यास किया। शोध पत्रों के संकलन की पुस्तिका का भी विमोचन किया। कुलगुरु कैलाश सोडाणी ने विश्वविद्यालय की सफलताओं की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें

राजस्थान को डबल खुशखबरी: स्वीडन की तकनीक से तैयार ईसरदा बांध में पहली बार पहुंचेगा बीसलपुर का पानी

Published on:
25 Jul 2025 10:29 am
Also Read
View All

अगली खबर