कोटा

Rajasthan Accident: माता के दर्शन कर लौट रहे थे दादा, दादी और पोता, सड़क हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत

घटना की सूचना पर मडाना थानाधिकारी अजय कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव एवं घायल युवराज को अस्पताल पहुंचाया था। जहां इलाज के दौरान युवराज की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Apr 05, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

राजस्थान में कोटा (ग्रामीण) जिले के मडाना थाना क्षेत्र में शनिवार काे मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कोटा शहर के रहने वाले ओम प्रकाश (60), उसकी 55 वर्षीय पत्नी एवं पोता युवराज (15) तीनों आज सुबह गोपालपुरा माताजी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे।

मोटरसाइकिल फिसलने से मौत

पुलिस ने बताया कि कोटा झालावाड सड़क मार्ग पर मडाना क्षेत्र में उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई। हादसे में ओम प्रकाश एवं उनकी पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि युवराज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पहले घटना की सूचना पर मडाना थानाधिकारी अजय कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव एवं घायल युवराज को अस्पताल पहुंचाया था।

यह वीडियो भी देखें

गंभीर रूप से घायल

वहीं इससे पहले रामगंजबालाजी क्षेत्र में किसान मजदूर संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। बाद में गंभीर स्थिति होने के चलते उसे कोटा रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कुलविंदर सिंह (42) कृषि उपज मंडी की तरफ से घर की ओर लौटते वक्त अज्ञात वाहन से टकराने के बाद घायल होकर सड़क पर गिर गया। राहगीरों ने घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी। जिस पर परिजनों गंभीर चोट होने के चलते उन्हें कोटा ले गए, जहां पर उपचार जारी है।

Also Read
View All

अगली खबर