कोटा

CM भजनलाल का आज केशवरायपाटन दौरा: श्रीकृष्ण गमन पथ और मथुराधीशजी कॉरिडोर समेत अन्य प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी घोषणाओं की जगी आस

Hadoti News: श्रद्धालुओं को यहां श्रीकृष्ण गमन पथ और इससे जुड़े श्रीमथुराधीश मंदिर में बनने वाले कॉरिडोर को लेकर घोषणा करने की उम्मीद है।

2 min read
Jun 05, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फोटो: पत्रिका)

CM Bhajanlal Keshavrayapatan Visit: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गुरुवार को केशवराय पाटन दौरे के साथ ही श्रद्धालुओं में श्रीकृष्ण गमन पथ और श्रीमथुराधीशजी कॉरिडोर की आस जाग गई है। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कोटा-बूंदी के अधिकारी सीएम के आने की तैयारियां में जुटे रहे। कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) का गठन होने के बाद केशवरायपाटन का काफी हिस्सा कोटा की शहरी सीमा में शामिल हो गया है। ऐसे में सीएम का गुरुवार को केशवरायपाटन दौरे के दौरान भगवान केशव के दर्शन, चंबल की आरती और चुनरी ओढ़ाने और आमसभा का कार्यक्रम है। ऐसे में श्रद्धालुओं को यहां श्रीकृष्ण गमन पथ और इससे जुड़े श्रीमथुराधीश मंदिर में बनने वाले कॉरिडोर को लेकर घोषणा करने की उम्मीद है।

यह है प्रोजेक्ट

छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ योजना की तर्ज पर मथुरा से राजस्थान के छह जिलों से होते हुए उज्जैन तक भगवान श्रीकृष्ण के 30 से अधिक मंदिरों व ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ने के लिए श्रीकृष्ण गमन पथ योजना तैयार की गई है। योजना में उत्तरप्रदेश के मथुरा से प्रदेश के 6 जिलों भरतपुर, डीग, करौली, बूंदी, कोटा और झालावाड़ को जोड़ते हुए मध्यप्रदेश के उज्जैन को 800 किमी से अधिक क्षेत्र को जोडे जाने की योजना है। इसमें 500 किमी से अधिक पथ में प्रदेश के 7 मंदिरों समेत ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ा जाना है।

प्रदेश में धार्मिक पर्यटन व रोजगार बढ़ेगा

योजना से न केवल ये जिले परस्पर श्रीकृष्ण गमन पथ के जरिए जुड़ेंगे, बल्कि इन क्षेत्रों में हाड़ौती समेत प्रदेश में धार्मिक पर्यटन बढ़ने से रोजगार बढ़ेगा और श्रीकृष्ण भगवान के करोड़ों भक्तों को मंदिरों के लिए दर्शनों समेत आने-जाने समेत अन्य सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

गत वर्ष मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 6 जिलों में श्रीकृष्ण गमन पथ बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इसे मंजूरी भी दे दी। देवस्थान और पर्यटन विभाग के अधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारी योजना को लेकर तैयारियों में जुटे हैं।

यह मंदिर होंगे शामिल

योजना में में मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर, प्रेम मंदिर, बांके बिहारी, माधवेंद्र घाट, श्यामा श्याम धाम, राधा रमण, गोपी नाथ, वृन्दावन छप्पन भोग, निधिवन, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से डीग के श्रीगोकुलजी चन्द्रमा मंदिर, भरतपुर के बांके बिहारी मंदिर, करौली के मदन मोहनजी मंदिर, बूंदी के चारभुजानाथ मंदिर, बूंदी के प्राचीन शैलचित्र, कोटा के श्रीमथुराधीशजी मंदिर, झालावाड़ के झालरापाटन में श्रीद्वारिकाधीशजी मंदिर से उज्जैन के गुरुकुल सांदीपनी आश्रम तक जाएगा। इसके अलावा भी धार्मिक सर्किट में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े कई पौराणिक स्थल शामिल किए जाएंगे।

कोटा, बूंदी के अधिकारी करते रहे तैयारी

मुख्यमंत्री के बुधवार को बूंदी जिले के केशवरायपाटन में आमसभा और कार्यक्रमों को लेकर बुधवार को बूंदी के अलावा कोटा जिले के अधिकारी भी तैयारियों में जुटे रहे। इधर, केडीए में श्रीमथुराधीश कॉरिडोर को लेकर मंथन किया गया, वहीं कोटा व बूंदी जिला प्रशासन ने श्रीकृष्ण गमन पथ को लेकर भी लेकर भी तैयारियां की।

Published on:
05 Jun 2025 08:43 am
Also Read
View All

अगली खबर