7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Orange Alert: अगले 90 मिनट में झमाझम बारिश का डबल अलर्ट, राजस्थान के इन जिलों के लिए आई चेतावनी

Weather And Monsoon Update: मौसम विभाग ने डबल अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट देते हुए 13 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jun 05, 2025

मौसम की AI जेनरेटेड फोटो (पत्रिका)

Double Alert For Next 90 Minutes: तपती गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को बुधवार को मौसम ने राहत दी। मंगलवार को प्री-मानसून की बरसात होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बुधवार को उमस का जोर बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 5-6 जून को कोटा संभाग में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। विभाग ने 7 और 8 जून से पुन: हीटवेव (लू) की स्थिति बनने की संभावना जताई है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 90 मिनट के लिए डबल अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट देते हुए 13 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में आया ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान के अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर और आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली, 40 से 60 KMPH की स्पीड से धुल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है।

वहीं बीकानेर, श्रीगंगानगर, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, बारां, कोटा और आसपास के क्षेत्रों में 40 KMPH की स्पीड से सतही हवाएं, मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना जताई है।

हाड़ौती में ये रहा मौसम

बुधवार शाम को पश्चिमी विक्षोभ के असर से अचानक मौसम बदला और घने बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम में बदलाव से पिछले 7 दिनों में पारे में करीब 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। कई घरों में कूलर बंद हो गए और पंखों की गति धीमी हो गई। मौसम के इस बदलाव का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। बारां शहर समेत जिले के कई क्षेत्रों में मंगलवार को बरसात होने से मौसम में ठंडक घुल गई थी। बुधवार अधिकतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा होकर 36 डिग्री तथा न्यूनतम 29 डिग्री हो गया।

झालावाड़ जिले में बुधवार को उमसभरी गर्मी से लोग परेशान नजर आए। अधिकतम तापमान 39 व न्यूतनम 24 डिग्री रहा। बूंदी में मौसम खुला रहा। उमस रही। शाम को बादल छाए रहे। पिछले सात दिनों में अधिकतम तापमान में 7 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। 29 मई को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस था, जो 4 जून को घटकर 35.7 डिग्री सेल्सियस हो गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 24.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया।


यह भी पढ़ें : Monsoon Update: राजस्थान में इन जिलों से होकर होगी मानसून की दस्तक! जानें, प्रदेश में कहां कैसा रहेगा बारिश का दौर