Car-Truck Collided On Delhi-Mumbai Highway: इस हादसे में कार सवार अनिल मुंड (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपिका (25), युक्ता (25) और राजू उर्फ प्रभुदयाल (26) गंभीर रूप से घायल हो गए।
Kota Accident News: कोटा के सीमलिया थाना क्षेत्र में रविवार शाम सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-मुंबई 8 लेन पर कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, कार सवार लोग उज्जैन से सीकर जा रहे थे और शाम करीब 5 बजे हादसा हुआ।
सीमलिया एसएचओ सुरेश शर्मा ने बताया कि एक ट्रक अपनी निर्धारित लेन से बाहर आ गया और कार की लेन में घुस गया। इससे दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार अनिल मुंड (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपिका (25), युक्ता (25) और राजू उर्फ प्रभुदयाल (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सभी लोग सीकर निवासी बताए गए हैं। उन्हें तुरंत एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
तक अनिल के चाचा जितेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी युवक-युवतियां एक ही कॉलोनी के रहने वाले छात्र हैं। कुछ दिन पहले ही ये सभी प्रयागराज जाकर महाकुंभ के संगम में स्नान करके लौटे थे। इसके बाद उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने की योजना बनाई और वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।