कोटा

Kota: ऊर्जा मंत्री ने दिया अतिक्रमण हटाने का आदेश, अगले दिन गरजी JCB, हटाया अवैध निर्माण

मंडीता गांव में सामुदायिक भवन पर किए गए अतिक्रमण को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर शनिवार को प्रशासन ने हटाया। पहले नोटिस जारी किया गया और शाम को जेसीबी की मदद से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।

less than 1 minute read
Dec 27, 2025
सामुदायिक भवन से अतिक्रमण ध्वस्त करती टीम। फोटो- पत्रिका

कुंदनपुर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर शनिवार को कोटा के मंडीता गांव में सामुदायिक भवन पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया। पहले अतिक्रमी को नोटिस जारी किया गया, इसके बाद शाम को जेसीबी की मदद से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।

ये भी पढ़ें

Karauli Crime: करौली में नवजात शिशु को कट्टे में भरकर झाड़ियों में फेंका, जानवरों ने क्षत विक्षत किया शव

ग्रामीणों ने की थी शिकायत

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात कुंदनपुर दौरे के दौरान मंडीता गांव में ग्रामीणों ने सामुदायिक केंद्र पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। अतिक्रमी ने वहां शौचालय का निर्माण कर रखा था। इस पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को बुलाकर शनिवार सुबह तक अतिक्रमण हटाने, अतिक्रमी के खिलाफ मामला दर्ज कराने और नुकसान की भरपाई भी उसी से करवाने के निर्देश दिए थे।

यह वीडियो भी देखें

फिर नोटिस, शाम को कार्रवाई

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी नवल मीणा ने अतिक्रमी को नोटिस जारी किया। इसके बाद शाम को पुलिस की मौजूदगी में पंचायत प्रशासन मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान प्रशासक ललित किशोर खटीक, कानूनगो जगदीश मालव, पटवारी राकेश चौधरी, एएसआई गोपाल शर्मा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें

Beawar News: ब्यावर में बन रही 2 सिक्स लेन रोड, आठ माह में पूरा होगा काम, 311 पेड़ों पर चल सकती है कुल्हाड़ी

Also Read
View All

अगली खबर