Good News: 23-24-25 दिसंबर के दौरान यानी 3 दिन के लिए कोटा वालों को राजस्थान रोडवेज बस की सुविधा फ्री मिलेगी। कोटा महोत्सव में पहुंचने के लिए ये व्यवस्था की गई है।
Free Roadways Bus Facility: कोटा महोत्सव के दौरान, राजस्थान रोडवेज ने शहरवासियों और पर्यटकों के लिए निःशुल्क बस सेवा की घोषणा की है। यह सेवा 3 दिन तक सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
शहर के पांच प्रमुख स्थानों से निःशुल्क बसें चंबल रिवर फ्रंट तक जाएंगी:
कोटा महोत्सव का उद्देश्य कोटा को एक प्रमुख पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करना है। महोत्सव में लोक कला, साफा डे, कचोरी जैसे आकर्षक कार्यक्रम होंगे।
इस महोत्सव के माध्यम से कोटा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। महोत्सव में देश-विदेश से सैलानी भाग लेंगे।