कोटा

Kota news : आखिर कैसे हो गई पुलिस कांस्टेबल की मौत, पुलिस कर रही जांच

कोटा के रेलवे कॉलोनी थाने में तैनात कांस्टेबल की शनिवार सुबह घर पर तबीयत बिगड़ने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

less than 1 minute read
Aug 10, 2024
पुलिस कांस्टेबल की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में कार्रवाई करती पुलिस।

कोटा के रेलवे कॉलोनी थाने में तैनात कांस्टेबल की शनिवार सुबह घर पर तबीयत बिगड़ने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटा एएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि बोरखेड़ा निवासी राजेन्द्र कुमार (40) रेलवे कॉलोनी थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। शनिवार सुबह घर पर चाय पी रहा था। इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत हो गया। इस पर परिजन उसे लेकर निजी चि​कित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घो​षित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अ​धिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। कांस्टेबल के शव को एमबीएस​ चिकित्सालय की मोर्चरी लाया गया, जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। कांस्टेबल की मौत संभवत: हार्ट अटैक से ही होना माना जा रहा है, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा। मामले की जांच बोरखेड़ा पुलिस कर रही है।

Updated on:
10 Aug 2024 08:09 pm
Published on:
10 Aug 2024 07:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर