कोटा

रेलवे पर दिखा गुर्जर आरक्षण आंदोलन का असर, 2 घंटे तक दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक रहा बाधित, प्रभावित हुई ट्रेनों की देखें लिस्ट

Gurjar Reservation Movement: स्थानीय पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद आंदोलनकारी करीब दो घंटे बाद ट्रैक से हट गए। इसके बाद ट्रैक को क्लियर कर ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया।

2 min read
Jun 09, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Indian Railway: गुर्जर आरक्षण आंदोलन के तहत रविवार को भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के निकट पीलूपुरा में शाम को दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर आंदोलनकारियों के उतरने से रेल यातायात करीब दो घंटे बाधित रहा। ट्रैक बाधित रहने के कारण कोटा रेल मंडल में एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं। हालांकि रेलवे की पूर्व तैयारी और प्रशासन की तत्परता से स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया गया।

सीनियर डीसीएम सौरभ जैन के अनुसार, रविवार शाम करीब 4:33 बजे कोटा मंडल के फतेहसिंहपुरा और उमरिया स्टेशनों के बीच कुछ प्रदर्शनकारी ट्रैक पर आ गए। एहतियात के तौर पर ओवरहेड इक्विपमेंट विद्युत लाइन की सप्लाई बंद कर दी गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो, रेलवे ने तुरंत गाड़ियों की रफ्तार कम कर दी और नजदीकी स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद आंदोलनकारी करीब दो घंटे बाद ट्रैक से हट गए। इसके बाद ट्रैक को क्लियर कर ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया। संघर्ष समिति के संभावित निर्णयों को देखते हुए कोटा रेल मंडल पहले से सतर्क था। रेलवे ने पहले ही डायवर्जन और नियंत्रण का प्लान तैयार कर लिया था। हालांकि, इस दौरान किसी ट्रेन को डायवर्ट या रद्द करने की जरूरत नहीं पड़ी। रेलवे अधिकारियों ने राहत जताई कि इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी यात्री को किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा।

इन ट्रेनों को रोकना पड़ा

20451 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस- सवाई माधोपुर के निकट रोकी गई।

20653 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस- सवाई माधोपुर के पास रोकी गई।

19109 कोटा-मथुरा एक्सप्रेस- सवाईमाधोपुर के पास रोकी गई।

19019 बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस- कोटा में रोकी गई।

12401 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस - कोटा से 50 मिनट देरी से रवाना।

13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस-कोटा से रवाना नहीं की गई।

22921 बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस- कोटा से पहले रोकी गई।

यात्री रहे परेशान

रेलवे ट्रैक बाधित होने से नजदीकी स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग गई। यात्री पूछताछ खिड़कियों पर लगातार अपडेट लेते रहे। कई यात्रियों ने ट्रेनों में देरी को लेकर चिंता जताई। स्थिति सामान्य होने के बाद रेलवे ने रुकी हुई गाड़ियों को क्रमवार रवाना किया।

Published on:
09 Jun 2025 09:31 am
Also Read
View All

अगली खबर