Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिलहाल कुछ दिनों के लिए बारिश की गतिविधियों में गिरावट देखी जाएगी। रविवार से ही बारिश की रफ्तार धीमी हो गई लेकिन 9 अगस्त से फिर से भारी बारिश लौटने की संभावना है।
Monsoon Active Date: इस साल राजस्थान में अब तक औसतन 79% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 3 अगस्त 2025 तक कुल 407.93 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस अवधि तक केवल 274.30 मिमी बारिश हुई थी। यानी इस बार अब तक की बारिश पिछले साल की तुलना में काफी अधिक रही है। राज्य के अधिकतर बांध और जलाशय भर चुके हैं और पानी की कोई कमी नहीं दिख रही। खास बात ये है कि साल में अभी तक राजस्थान का कोई भी जिला "कम बारिश" की श्रेणी में नहीं है। अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। वहीं अभी मानसून के और फेज भी बाकी हैं ऐसे में इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में फिलहाल कुछ दिनों के लिए बारिश की गतिविधियों में गिरावट देखी जाएगी। रविवार से ही बारिश की रफ्तार धीमी हो गई लेकिन 9 अगस्त से फिर से भारी बारिश लौटने की संभावना है।
ऐसे में मौसम विभाग ने 7 अगस्त से ही येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर और करौली में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। साथ ही 8 अगस्त को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 9 अगस्त से कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
कोटा समेत हाड़ौती में सोमवार को दिन भर आकाश में बादल छाए रहे, बीच-बीच में कुछ देर के लिए धूप खिली। शाम होते-होते काली घटाएं छाई लेकिन बरसी नहीं। संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बादलों और धूप की आंखमिचौली से मौमस में उमस का जोर रहा।कोटा में सोमवार को सुबह आकाश में हल्के बादलों के बीच धूप-छांव का खेल चलता रहा। हल्की धूप से मौसम में उमस का जोर रहा। शाम को एक बार फिर बादलों ने आकाश पर कब्जा कर लिया। कोटा में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री ओर न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। मौसम में 68 फीसदी आर्द्रता दर्ज की गई। कोटा शहर में पिछले 24 घंटो में 0.4 एमएम बरसात दर्ज की गई। इसी प्रकार बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले में सोमवार को दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा। इससे मौसम में उमस का जोर रहा।