3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD ने आज 5 जिलों में दिया मानसून की बारिश का ‘येलो अलर्ट’, जानें आगे राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

IMD ALERT: मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए धौलपुर, करौली, दौसा, भरतपुर और अलर्ट में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना भी जताई है।

2 min read
Google source verification

Photo: Patrika

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून पर मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट आया है, जिसमें मानसून फिर सक्रिय होने की संभावना जताई है। वहीं कल भी पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राज्य में सर्वाधिक बारिश भरतपुर के बयाना में 51.0 मिलीमीटर दर्ज की गई और अधिकतम तापमान बीकानेर में 37.8 सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं मौसम विभाग ने आज पूरे दिन के लिए राजस्थान के 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए धौलपुर, करौली, दौसा, भरतपुर और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना भी जताई है। इसके बाद आगामी दिनों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

बयाना की सड़कों पर तीन फीट पानी

बयाना और उसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदली। सुबह से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश ने दोपहर होते-होते मूसलाधार रूप ले लिया। करीब एक घंटे तक लगातार हुई तेज बारिश ने लोगों को जहां उमस से राहत दी, वहीं नगर पालिका प्रशासन की पोल खोलते हुए शहर को एक बार फिर पानी-पानी कर दिया।

तेज बारिश के बाद छोटा बाजार, गुरुद्वारा रोड, भीतरवाड़ी, लाल दरवाजा, सब्जी मंडी क्षेत्र पानी से लबालब हो गए। सड़कों पर भरे दो से तीन फीट पानी ने आवागमन बाधित कर दिया। कई दुकानों में पानी घुस गया और व्यापारी सामान समेटते, उठाते और बचाते नजर आए।

सबसे बड़ा संकट मदान क्षेत्र के बरसाती नाले से जुड़ा है, जहां नगर पालिका की कथित लापरवाही ने जल निकासी की पूरी व्यवस्था को चौपट कर दिया। नई कॉलोनियों के निर्माण के दौरान अतिक्रमण कर नाले को संकरा कर दिया गया, जिससे श्याम सरोवर कॉलोनी व सिविल लाइंस कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क पर पानी की नहर बह निकली।

नाले ओवरफ्लो

साफ-सफाई के अभाव में जगह-जगह नाले ओवरफ्लो हो गए। गंदा पानी दुकानों और घरों में घुस गया। व्यापारियों ने इसे ‘‘हर साल की मुसीबत‘‘ बताते हुए नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला। बयाना व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हर बारिश के साथ यही होता है, कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता। केवल टोटके और बहाने सुनने को मिलते हैं। लोगों ने कहा कि शहर को जलमग्न होने से रोकना है तो नगर पालिका को चाहिए कि अतिक्रमण हटाने और बरसाती नालों की समय पर सफाई सुनिश्चित करे, वरना हर साल यही हाल रहेगा।