राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन एवं वाइब्रेंट एकेडमी की ओर से चल रहे समर कैंप में शहरवासियों में उत्साह देखा गया।
कोटा. राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन एवं वाइब्रेंट एकेडमी की ओर से दादाबाड़ी स्थित मोदी पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप में शहरवासियों में उत्साह देखा गया।
शुक्रवार सुबह बच्चे, युवतियां ऑन स्पॉट पंजीयन कराने के लिए काउंटर पर पहुंच गए। विभिन्न क्लासेज में पंजीकृत अभ्यर्थियों ने हॉबी, डांस, कला की बारीकियां सीखी। साथ ही सेहत के प्रति जागरूक होने के लिए योग की क्लासेज ज्वाइन की। युवतियों ने कथक की बारीकियां सीखी।
कल्चरल डांस एक्सपर्ट धीरज पंवार ने युवतियों को कल्चरल डांस, गाने के बोल के आधार पर भाव भंगिमाओं की जानकारी दी। कथक डांसर निहारिका चौहान व संजोली ने कथक डांस के सुर ताल के गुर सिखाए। चेहरे की सुंदरता, त्वचा की सुरक्षा के लिए ब्यूटिशियन रश्मि झारवाल ने कई गुर सिखाए। यह कैम्प 6 जून तक चलेगा। अधिक जानकारीके लिए 9784742324 व 8003699405 पर सम्पर्क करें।
ये हैं प्रमुख कोर्स
सुबह 7 से 8 बजे तक : एरोबिक्स, सेल्फ डिफेंस, योगा, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, इवेंट मैनेजमेंट।
सुबह 8.15 से 9.15 बजे तक : एंकरिंग, गिटार, हिप हॉप डांस, स्केटिंग, स्पोकन इंग्लिश, बेली डांस, इथिकल हेकिंग, जर्नलिज्म, किचन गार्डनिंग व बोनसाई प्लांटेशन।
सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक : कल्चरल डांस, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी केयर, स्कीन एंड हेयर स्पा, मेहंदी मेकिंग, हैंड राइटिंग, कार्टून मेकिंग, पेंटिंग, ड्राइंग, वेस्टर्न डांस, बेसिक कम्प्यूटर, एक्टिंग थियेटर का समावेश है।
सायं 5.30 से 6.30 बजे तक : बॉलीवुड डांस, केलिग्राफी, कथक डांस, अबेकस सालसा डांस।
21 मई से शुरू होंगे ये कोर्स
बैडमिंटन, इंडो कनेटेम्परी डांस, पर्सनलिटी डवलपमेंट, स्केटिंग, इथिकल हेकिंग साइबर सिक्यूरिटी, जर्नलिज्म-डिजीटल-इलेक्ट्रोनिक मीडिया, पेंटिंग ड्राइंग, एक्टिंग-थियेटर, केलीग्राफी, बेसिक कम्प्यूटर।
10 फीसदी छूट
ऑनलाइन पंजीकरण कराने पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। पंजीकरण pie.patrika.com पर लॉगइन कर सकते हैं।
ऐरोबिक्स डांस एक्सरसाइज करवाई
यहां सुखमनी फिजीयोथैरेपी एंड फिटनेस की ओर से ऑनस्टेज ऐरोबिक्स डांस एक्सरसाइज करवाई गई। इंग्लिश स्पोकन टीचर शब्बीर खान ने अंग्रेजी भाषा का ज्ञान कराया। गिटार एक्सपर्ट अमित गुप्ता ने अभ्यर्थियों को गिटार बजाने के टिप्स दिए। बास्केटबॉल कोच उज्ज्वल शर्मा ने बच्चों को बारीकियां सिखाई। महाबली स्पोट्र्स एकेडमी के कोच सैफ खान ने सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए।