कोटा

Pre Monsoon: राजस्थान के 20 जिलों के लिए नया अलर्ट, 17, 18, 19, 20 जून के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

IMD Alert: कोटा में बरसात का दौर सोमवार को भी जारी रहा। दोपहर बाद करीब एक घंटे तक अच्छी बरसात हुई। इससे नाले-नालियां उफन गईं। सड़कों पर पानी भर गया।

2 min read
Jun 16, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

IMD Weather Alert: राजस्थान में सोमवार को भी प्री मानसून के चलते गर्मी के तेवर ढीले पड़ गए हैं। राज्य के अधिकतर शहरों में आज बारिश का दौर चला। बारिश के बाद दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर 20 जून तक जारी रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने 17 से 20 जून तक प्रदेश के अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़ा, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, चूरू, जालोर, नागौर और पाली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवा चल सकती है। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के आसार हैं।

कोटा में 2 इंच बारिश

वहीं दूसरी तरफ हाड़ौती अंचल में रविवार रात प्री-मानसून ने धमाकेदार दस्तक दी। शहर में बीती रात 12 बजे जोरदार बारिश हुई। आसमान में बिजली कड़कने के साथ ही एक घंटे बादल झूम के बरसे। मौसम विभाग ने कोटा शहर में 24 घंटे में 2 इंच बारिश दर्ज की गई।

रविवार रात को 26 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि सोमवार को सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच 20 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 6 डिग्री गिरकर 33.0 व न्यूनतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की आर्द्रता 83 और शाम तक 92 प्रतिशत रही।

यह वीडियो भी देखें

सड़कों पर पानी भरा

बरसात का दौर सोमवार को भी जारी रहा। दोपहर बाद करीब एक घंटे तक अच्छी बरसात हुई। इससे नाले-नालियां उफन गईं। सड़कों पर पानी भर गया। बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। तेज बारिश के चलते आमजन को उमस से राहत मिली। शाम 7 बजे तक बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। ठंडी हवा चलने से मौसम खुशनुमा हो गया।

झालावाड़ जिले में दोपहर 2.30 बजे बाद डग, पनवाड़, मनोहरथाना, सोजपुर आदि जगह जोरदार बारिश हुई। झालावाड़ व झालरापाटन शहर में शाम के समय हल्की बारिश हुई। बूंदी शहर में दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच कुछ देर के लिए हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं केशवरायपाटन व कापरेन, खटकड़ में मध्यम दर्जे की बरसात हुई।

Also Read
View All

अगली खबर