कोटा

राजस्थान मौसम: परवन नदी में आया उफान, मंदिर के गुंबद में गिरी बिजली, भारी-अतिभारी बारिश का Alert

मौसम विभाग के अनुसार, एक परिसंचरण तंत्र पूर्वी एमपी के ऊपर स्थित है। एक अन्य परिसंचरण तंत्र हरियाणा क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज सूरतगढ़, सीकर से होकर गुजर रही है।

less than 1 minute read
Jul 12, 2025
फोटो पत्रिका

कोटा। हाड़ौती अंचल में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। कोटा शहर में मौसम साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार कोटा में बीते 24 घंटे में 11 एमएम बारिश दर्ज की गई। दीगोद में 11, कनवास में 3, खातौली में 20, लाडपुरा में 22, पीपल्दा में 8, सुल्तानपुर में 29 एमएम बारिश दर्ज की गई।

झालावाड़ शहर में सुबह से रूक-रूक कर रिमझिम का दौर चलता रहा।मनोहरथाना में करीब ढाई घंटे की बरसात से निचले इलाकों में पानी भर गया। क्षेत्र में जोरदार बारिश से सीजन में पहली बार परवन नदी में उफान आया। मनोहरथाना में शाम को फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। अकलेरा क्षेत्र के मिश्रौली गांव में आकाशीय बिजली मंदिर पर गिर गई। जिससे मंदिर के गुम्बद का कुछ हिस्सा टूट गया। बारां में बीते 24 घंटे में छबड़ा में 18, छीपाबड़ौद में 12 व अटरू में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई। बूंदी में मौसम साफ रहा।

ये भी पढ़ें

IMD Alert: राजस्थान में 13, 14, 15, 16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में वर्षा का अनुमान, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन

भारी, अतिभारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, एक परिसंचरण तंत्र पूर्वी एमपी के ऊपर स्थित है। एक अन्य परिसंचरण तंत्र हरियाणा क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज सूरतगढ़, सीकर से होकर गुजर रही है। 12 से 14 जुलाई के दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने व जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।

जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 13 से 15 जुलाई के दौरान भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां 16-17 जुलाई को भी जारी रहने की प्रबल संभावना है।

Published on:
12 Jul 2025 07:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर