कोटा

फिर बदला मौसम: राजस्थान के 5 संभागों में ‘भारी बारिश’ की आई चेतावनी, 13 जिलों में ‘मेघगर्जन-वज्रपात’ का Yellow Alert

आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूम्बर, सिरोही, और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है।

less than 1 minute read
Oct 03, 2025
Photo- Patrika Network

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम फिर बदलता नजर आ रहा है। झमाझम बारिश के बाद सुबह-शाम हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। वहीं IMD ने अगले 5 दिनों के लिए कई संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं आज 3 अक्टूबर को जयपुर, अजमेर उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूम्बर, सिरोही, और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में ट्रफ लाइन सक्रिय, 4-5-6-7 अक्टूबर को झमाझम बारिश का मौसम विभाग का अलर्ट

अचानक बदला मौसम, 30 मिनट में डेढ़ इंच बारिश

राजधानी में गुरुवार शाम अचानक मौसम बदल गया और शहर के कई इलाकों में जमकर मेघ बरसे। केवल 30 मिनट की तेज बारिश में जेएलएन मार्ग पर 40 मिलीमीटर (करीब डेढ़ इंच) पानी गिरा।

सांगानेर, मालवीय नगर, झालाना, जवाहर नगर, टोंक रोड सहित कई इलाकों में भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और जेएलएन मार्ग और टोंक फाटक के आसपास ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। करीब साढ़े सात बजे तक तेज बारिश के बाद रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर संभाग में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें

IMD Alert: जयपुर में तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू, अगले 3 घंटों में राजस्थान के 3 जिलों में तूफानी बारिश

Published on:
03 Oct 2025 10:20 am
Also Read
View All

अगली खबर