21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में ट्रफ लाइन सक्रिय, 4-5-6-7 अक्टूबर को झमाझम बारिश का मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Update : राजस्थान में ट्रफ लाइन सक्रिय है। जानें राजस्थान में 4-5-6-7 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम। वहीं मौसम विभाग ने आज 3 अक्टूबर को अभी-अभी 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Weather Update Rajasthan Trough Line Active Meteorological Department Alert for heavy rain on 4-5-6-7 October

फाइल फोटो पत्रिका

Weather Update : राजस्थान के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। गुरुवार से राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र व ट्रफ लाइन सक्रिय है। इसके प्रभाव से राजस्थान में अभी 4 दिन बारिश होगी। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 3 अक्टूबर सुबह 11.30 बजे जारी अपने Prediction में 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत अजमेर, भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, बाड़मेर जिले और आस-पास के क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली, मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही 20-25 KMPH गति से तेज ​हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।

राजस्थान : 4 अक्टूबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र व ट्रफ लाइन सक्रिय है। उत्तर-पश्चिम भारत में 4 अक्टूबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से राज्य के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी 2-3 दिन जारी रहने की संभावना है। जिसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान (5-6 अ€क्टूबर) और पूर्वी राजस्थान (6 अ€क्टूबर) को भारी बारिश की संभावना है। पांच से सात अक्टूबर के दौरान पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

सबसे अधिक बारिश बयाना, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान

मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में गुरुवार को जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश बयाना (भरतपुर) में 35 M.M. दर्ज हुई। राजस्थान में अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान पाली में 21.7 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम : आज अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी

जयपुर में मौसम सुहावना है। आसमान पर बादल छाए हुए हैं। हवा नहीं चल रही है। बारिश की संभावना बलवती है। जयपुर में सुबह 8 बजे तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह कल इसी वक्त के तापमान से 1 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं आज जयपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कल के मुकाबले आज अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।