1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lado Protsahan Yojana: राजस्थान में बेटियों के लिए खुशखबरी, सरकारी अस्पताल में जन्मी बच्चियों को निजी स्कूलों में भी लाभ मिलेगा

Lado Protsahan Yojana: लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत अब सरकारी अस्पतालों में जन्मी बेटियों को सरकारी के साथ निजी स्कूलों में पढ़ाई पर भी लाभ मिलेगा। योजना में सात किस्तों में कुल 1.50 लाख की सहायता दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Dec 30, 2025

Lado Protsahan Yojana

Lado Protsahan Yojana (Patrika File Photo)

Lado Protsahan Yojana: जयपुर: सरकारी अस्पतालों में जन्मी बेटियों को अब सरकारी ही नहीं निजी स्कूलों में दाखिले पर भी लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। महिला अधिकारिता, चिकित्सा और शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक जिला स्तर पर स्कूलों के नोडल अधिकारी और सीबीईईओ को योजना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है।

इसमें योजना के आवेदन भरने, दस्तावेज अपलोड करने, आवेदन लॉक करने सहित भुगतान करने की विस्तृत जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि योजना का लाभ 2024-25 से दिया जाना था, लेकिन प्रक्रिया में देरी हुई।

राजस्थान सरकार की यह विशेष योजना है, जिसका उद्देश्य राजस्थान में जन्मी बेटियों को उनके जन्म से लेकर शिक्षा व स्नातक पूरा होने तक आर्थिक सहायता देकर उन्हें सशक्त बनाना है। इसे पहले राजश्री स्कीम के नाम से भी जाना जाता था। योजना के तहत कुल 1.50 लाख तक की सहायता सात किस्तों में दी जाती है।

यह है योजना

-बेटियों को शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना।
-शिक्षा के हर महत्वपूर्ण चरण पर वित्तीय सहायता प्रदान करना।
-लिंग समानता को बढ़ावा देना और बेटियों के परिवारों को आर्थिक सहायता देना।

योजना के लिए ये पात्रता जरूरी

-बच्ची राजस्थान में जन्मी हो (सरकारी या अधिकृत अस्पताल में)
-बच्ची सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही हो
-टीकाकरण आदि आवश्यक स्वास्थ्य मानदंड पूरे हों
-परिवार की आवश्यक जानकारी और बैंक डिटेल पोर्टल पर उपलब्ध हो

इस तरह से होता आवेदन

आवेदन आम तौर पर स्वतः प्रोसेस होता है। जन्म और स्कूल रिकॉर्ड के आधार पर शाला दर्पण तथा जन आधार कार्ड से डेटा मिलता है। बैंक खाता सूचना, आधार कार्ड आदि से संबंधित जानकारी सिस्टम में दर्ज रहती है। राज्य सरकार की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश व पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाता है।

किस्तअवसरराशि (₹)
1बेटी के जन्म पर2,500
21 वर्ष की उम्र एवं टीकाकरण पूरा होने पर2,500
3कक्षा 1 में प्रवेश पर4,000
4कक्षा 6 में प्रवेश पर5,000
5कक्षा 10 में प्रवेश पर10,000
6कक्षा 12 में प्रवेश पर25,000
7स्नातक पूरा होने एवं 21 वर्ष की आयु पर1,00,000