कुचामन शहर

Horrific Accident: पिता की अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल

3 People Died In Haryana National Highway Accident: जब कार हरियाणा में जिंद से आगे नेशनल हाइवे 152- डी से गुजर रही थी, उस दौरान कार का टायर पंचर हो जाने से कार असंतुलित होकर रोड पर साइड में खड़ी एक पिकअप से टकरा गई।

2 min read

Rajasthan News: अपने परिजन की अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाने के दौरान हरियाणा नेशनल हाइवे मार्ग पर टायर पंक्चर हो जाने से कार पिकअप गाड़ी टकरा गई।

जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 3 जनों की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल दो जनों का रोहतक के पीजीआई चिकित्सालय में उपचार जारी है।

उल्लेखनीय है कि मकराना में रांदड़ भवन के पास रहने वाले समाजसेवी टीकम चंद लाहोटी के पिताजी राजाराम लाहोटी का 20 फरवरी को निधन हो गया। जिस पर परिवार के 5 सदस्य जिसमें लाहोटी का पौत्र रामकिशोर (40), रामकिशोर की पत्नी रुचि (36), बेटा शिवांश (7) तथा रामकिशोर की दो बुआ अंजू देवी (52) तथा विद्या (48) कार से अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे।

जब कार हरियाणा में जिंद से आगे नेशनल हाइवे 152- डी से गुजर रही थी, उस दौरान कार का टायर पंचर हो जाने से कार असंतुलित होकर रोड पर साइड में खड़ी एक पिकअप से टकरा गई। कार की स्पीड तेज होने के कारण पिकअप से टकराकर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में रामकिशोर लाहोटी तथा उसकी बुआ अंजू देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं परिवार के अन्य तीनों सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रुचि, शिवांग तथा विद्या को उपचार के लिए नागरिकों द्वारा अस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के चलते प्राथमिक उपचार बाद तीनों को तुरंत रोहतक रेफर कर दिया गया।

जहां उपचार के दौरान विद्या देवी ने भी दम तोड़ दिया। हरियाणा पुलिस द्वारा दुर्घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मकराना में परिवार जनों को दुर्घटना बाबत जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर जहां परिवार में भारी कोहराम मच गया, वहीं शहर में शोक की लहर छा गई।

Published on:
25 Feb 2025 02:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर