
प्रतीकात्मक तस्वीर
2 Died In Rajasthan Road Accident: खींवसर के कुड़छी गांव में मोटरसाइकिल पर खेत से घर लौट रहे पिता- पुत्र की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को शव दे दिया गया। जिसके बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। दोनों का एक साथ ही अंतिम संस्कार हुआ।
पुलिस के अनुसार कुड़छी निवासी हनुमान राम जाट (70) व उसका पुत्र साजनराम (20) मोटरसाइकिल पर रात को खेत से गांव लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से साजन राम व हनुमान राम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
नागौर के मूण्डवा तिराहे पर सोमवार शाम को बाइक ने पैदल राहगीर को टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि सड़क दुर्घटना में चार जनें घायल हो गए। इनमें से एक को जोधपुर रैफर किया है।
पुलिस के अनुसार आसाम निवासी विजय (55) शाम को नेशनल हाइवे-58 व स्टेट हाइवे-39 के तिराहे पर पैदल जा रहा था, तभी तेजी से आई एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक भी घायल हो गए। घायलों में राजाराम (22) भडाना का रहने वाला था, वहीं इसराज अंसारी (37) व असनीम अंसारी (30) यूपी के कुशीनगर के।
चारों घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर विजय को जोधपुर रैफर किया गया। गौरतलब है कि इस स्थान पर करीब एक सप्ताह पहले लोडिंग वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई थी।
Published on:
25 Feb 2025 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
