कुशीनगर

Heavy Rain: लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ और कुशीनगर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी IMD ने जारी किया Alert

गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह। आइये जानते हैं अपने शहर का हाल ...

less than 1 minute read
Jul 02, 2024
ऑरेंज अलर्ट

 UP Rain Update: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश के आसार

इन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं और मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के चलते जलजमाव, बाढ़ और यातायात में बाधा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

सतर्कता और तैयारी

मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। प्रशासन को भी तैयार रहने और आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रभावित जिलों की सूची

गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। लोगों से अपील है कि वे मौसम विभाग की चेतावनी का पालन करें और सुरक्षित रहें।

Also Read
View All

अगली खबर