24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में 11 IAS अधिकारियों का तबादला: नितिन बंसल बने राज्य कर आयुक्त, रमाकांत बने जल निगम के एमडी

राज्य सरकार ने 11 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। नितिन बंसल को स्थानीय निकाय निदेशक से राज्य कर आयुक्त और रमाकांत पांडेय को जल निगम (शहरी) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 02, 2024

CG IAS Transfer

CG IAS Transfer

IAS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। नितिन बंसल को स्थानीय निकाय निदेशक से राज्य कर आयुक्त बनाया गया है, जबकि रमाकांत पांडेय को प्रबंध निदेशक चीनी मिल संघ से जल निगम (शहरी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

नितिन बंसल और रमाकांत पांडेय की नई तैनाती

नितिन बंसल को स्थानीय निकाय निदेशक से प्रभारी आयुक्त राज्यकर बनाया गया है। इस पद पर रही मिनिस्ती एस के लंबी छुट्टी पर जाने के बाद आदर्श सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन अब नितिन बंसल की स्थाई तैनाती कर दी गई है। रमाकांत पांडेय को प्रबंध निदेशक चीनी मिल संघ से प्रबंध निदेशक जल निगम (शहरी) बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: IAS Durga Shakti Nagpal: चर्चित IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का बड़ा तबादला: बांदा से लखीमपुर खीरी भेजी गईं, जानें उनकी दिलचस्प कहानी

अन्य अधिकारियों के तबादले

राकेश कुमार मिश्रा को प्रबंध निदेशक जल निगम (शहरी) से प्रभारी दुग्ध आयुक्त बनाया गया है। टीके शिबू को राजस्व परिषद से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा भेजा गया है। एकता सिंह को अपर आयुक्त बैंकिंग (कोऑपरेटिव सोसायटी) से अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: एक्शन मोड में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल: कार्यभार संभालते ही बुलाई बैठक

अनिल कुमार को मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी से महाराजगंज और संती कुमार को मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज से उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण बनाया गया है। हिमांशु गौतम को अपर आयुक्त मेरठ से मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ और अभिषेक आनंद को खीरी का नया सीडीओ बनाया गया है।

प्रमोशन और नई जिम्मेदारी

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अनुसार जिन अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है, वे जल्द ही सचिव के पद पर पदोन्नत होने वाले हैं। यह तबादले सरकारी कार्यों को और अधिक प्रभावी और सुचारू बनाने के लिए किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री न हो: मुख्यमंत्री