कुशीनगर

Kushinagar news : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले बिहार के गैंग का भंडाफोड़, इन चीजों की हुई बरामदगी

कुशीनगर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है जो उत्तर प्रदेश सहित बिहार में सैकड़ों बेरोजगार युवकों विदेश भेजने के नाम पर को ठग चुका है। पुलिस ने इस गिरोह से युवकों के 225 पासपोर्ट, 3 लाख कैश, मोबाइल, लैपटाप, कूटरचित दस्तावेज, मुहर, स्कार्पियो और हीरो स्पेलन्डर बाइक बरामद किया है।

2 min read
Sep 02, 2024

कुशीनगर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। गैंग के सदस्य उत्तर प्रदेश, बिहार के सैकड़ों बेरोजगार युवकों विदेश भेजने के नाम पर ठग चुके है। पुलिस ने इस गिरोह से 225 पासपोर्ट, 3 लाख कैश, मोबाइल, लैपटॉप, कूटरचित दस्तावेज, मुहर, स्कार्पियो और बाइक बरामद की है।

पटना में असलियत खुलने के डर से कुशीनगर बनाए आफिस

बिहार का रहने वाला यह गिरोह इससे पूर्व पटना में आफिस खोलकर सैकडों युवकों को ठग चुका है। पटना में पोल खुलता देख यह वहा से भागकर सीमावर्ती कुशीनगर में जिला मुख्यालय के समीप जय अम्बे इंटरप्राइजेज के नाम से आफिस खोलकर विदेश जाने के इच्छुक युवकों को अपने जाल में फांसने लगा। इस गिरोह कारनामे का पता कुशीनगर पुलिस को तब चला जब कुछ युवकों को मुंबई एयरपोर्ट से फर्जी वीजा की बात बताकर उन्हें लौटा दिया।

फर्जी वीजा के शिकार युवकों ने दर्ज कराई शिकायत

मुंबई से लौटे युवकों ने इस बात की लिखित शिकायत जिला मुख्यालय स्थित रविंद्र नगर थाने पर की। शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से जब इनकी जांच की तो उन्हें कई चौंकाने वाले तथ्यों की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने गिरोह सभी 8 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से विदेश भेजने में प्रयुक्त सभी सामग्रियों को बरामद कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार सभी 8 आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

SP कुशीनगर संतोष मिश्रा ने बताया की पकड़े गए आरोपी मनोज कुमार यादव उर्फ राहुल राय पुत्र दुलारचन्द यादव सिसई थाना गोरेयाकोठी जनपद सिवान बिहार, पीताम्बर उर्फ अभिजीत राव पुत्र परमेश्वर राव कुमबरगांवा थाना नामकुम जनपद रांची झारखण्ड, राजेश कुमार उर्फ संतोष गुप्ता पुत्र भिन्डर सिंह उर्फ रविन्द्र राजभर खैराती थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार, विकास कुमार यादव उर्फ अमित कुमार पुत्र जगलाल यादव बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार, नितीश कुमार पुत्र शम्भू सिंह बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार, संजय कुमार यादव पुत्र दुलारचन्द यादव सिसई थाना गोरेयाकोठी जनपद सिवान बिहार, मिथिलेश कुमार यादव पुत्र जगलाल यादव बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार,विनय कुमार यादव पुत्र जितेन्द्र यादव खोड़ी पालड़ जद्दी टोला पारसपट्टी थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार है।

Updated on:
02 Sept 2024 10:50 pm
Published on:
02 Sept 2024 10:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर