कुशीनगर

आयुष्मान योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा, जमकर नोंकझोंक

जिले में आयुष्मान घोटाले को लेकर पडरौना स्थित शिवराम पैलेस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के सामने जमकर हंगामा हुआ। यहां विधायक आरोपी के बचाव में उतरे जिससे नोंकझोंक बढ़ गई।

less than 1 minute read
Jan 24, 2025

कुशीनगर जिले के सदर पडरौना में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के कार्यक्रम में आयुष्मान घोटाले के आरोपों पर पत्रकारों से बहस का मामला काफी तुल पकड़ लिया। मालूम हो कि आज मंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिसमें सीएचसी और कोतवाली पडरौना शामिल थे।इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जहां पत्रकारों ने आयुष्मान योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल उठाए।

पत्रकारों से हुई तीखी बहस, मौका देख खिसके विधायक

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। लेकिन अचानक मामला तब गर्म हो गया जब तमकुहीराज के विधायक असीम राय ने सीएमओ के खिलाफ लगे आरोपों का बचाव करते हुए पत्रकारों के साथ बहसबाजी करने लगे, मामला बढ़ता देख विधायक मौके से निकल गए।

प्रभारी मंत्री ने कारवाई का दिया आश्वासन

प्रेस कांफ्रेंस में मामले को गंभीर होता देख प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को हाथ जोड़कर शांत कराना पड़ा। उन्होंने सीएमओ कुशीनगर की कार्यशैली पर असहमति जताते हुए मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।कुशीनगर सीएमओ ने सदर कोतवाली पड़रौना में बिना बीमारी ऑपरेशन करने वाले मामले एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए डॉ पुष्कर यादव पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

Published on:
24 Jan 2025 10:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर