कुशीनगर

कुशीनगर में BJP विधायक के उंगली दिखाने पर जमकर विवाद, मांगलिक कार्यक्रम में अफरा तफरी

कुशीनगर के बगही गांव में मांगलिक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक डॉ असीम कुमार व पूर्व प्रमुख भाजपा नेता विजय राय के बीच विवाद हो गया था। एक दूसरे के कुशल क्षेम से शुरू हुई बातचीत कुछ ही देर में आरोप प्रत्यारोप व गाली गालौज में तब्दील हो गयी थी।

2 min read
Mar 12, 2025

कुशीनगर के पटहेरवा में एक मांगलिक कार्यक्रम में बीजेपी के विधायक और पार्टी के नेता के बीच ही विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से मारपीट और कुर्सियां चलने लगी। मामला तमकुहीराज के विधायक डॉ. असीम कुमार राय और भाजपा नेता विजय राय के बीच का है।

मांगलिक कार्यक्रम में BJP विधायक और नेता के बीच जमकर विवाद

बता दें कि मांगलिक कार्यक्रम बगही गांव में था। विधायक के पहुंचने पर भाजपा नेता विजय राय ने विधायक का अभिवादन किया। लेकिन विधायक ने कार्यक्रम में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया। इस बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गया। अचानक विधायक के उंगली उठाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। विधायक के गनर ने पुलिस को सूचना दी। पटहेरवा पुलिस और तमकुहीराज सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस विधायक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रही। विजय राय को थाने ले जाया गया। उनके समर्थक बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। इससे नेशनल हाईवे की एक लेन जाम हो गई।

विधायक का आरोप …दूसरे पक्ष ने गालियां दी, मामला ऊपर संज्ञान में दिया जाएगा

विधायक डॉ. असीम राय का आरोप है कि विजय राय और उनके समर्थकों ने गालियां दीं और कुर्सियां चलाईं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएंगे।विजय राय का कहना है कि कार्यक्रम में वे विधायक आए तो उन्होंने अभिवादन किया। लेकिन विधायक अलग ही मूड में थे और कटाक्ष करने लगे। इस मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार राय ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई है, ऐसे मनमुटाव होते रहते हैं जिन्हें सुलझा किया गया है।

Published on:
12 Mar 2025 08:21 am
Also Read
View All

अगली खबर