टेक्नोलॉजी

एक क्लिक और 6 लाख गायब! जानिए कैसे Instagram पर शिकार बनी यह 24 साल की लड़की, ऐसे फ्रॉड से आप रहें सतर्क

Instagram पर एक 24 वर्षीय महिला से 6 लाख रुपये की ठगी हो गई। फर्जी एस्ट्रोलॉजर ने पूजा और अनुष्ठान के नाम पर उसे जाल में फंसा लिया। जानें पूरी कहानी और भविष्य में आपके साथ ऐसा न हो इसलिए जानें बचाव के तरीके।

2 min read
Feb 20, 2025

Instagram Scam: बेंगलुरु की एक 24 वर्षीय महिला शादी से जुड़ी चिंताओं को लेकर ज्योतिषीय सलाह लेना चाहती थी, लेकिन इंस्टाग्राम पर मिले एक फर्जी एस्ट्रोलॉजर के जाल में फंस गई और 6 लाख रुपये गंवा बैठी।

ज्योतिषीय सलाह के नाम पर ठगी

बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में रहने वाली इस महिला ने 5 जनवरी को एक इंस्टाग्राम अकाउंट से संपर्क किया, जिस पर एक अघोरी बाबा की तस्वीर लगी थी। इस अकाउंट को चलाने वाला खुद को बड़ा एस्ट्रोलॉजर बता रहा था। महिला ने जब इसे मैसेज किया, तो उसे विजय कुमार नाम के व्यक्ति ने जवाब दिया।

बातचीत के दौरान महिला ने अपनी जन्मतिथि और नाम साझा किया। कुछ देर बाद विजय कुमार ने दावा किया कि उसकी कुंडली में शादी से जुड़ी समस्याएं हैं, जिन्हें दूर करने के लिए विशेष पूजा करानी होगी।

छोटी रकम से शुरू हुआ बड़ा खेल

शुरुआत में महिला से 1,820 रुपये की पूजा फीस मांगी गई, जिसे उसने डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद हर बार नए बहाने बनाकर ठग ने और पैसे ऐंठे। धीरे-धीरे महिला इस जाल में फंसती गई और कुल 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर चुकी थी।

शक होने पर मिली धमकियां

जब महिला को संदेह हुआ कि यह धोखाधड़ी हो सकती है, तब तक वह लाखों रुपये गंवा चुकी थी। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो कुमार ने पहले 13,000 रुपये लौटा दिए, लेकिन फिर धमकी देने लगा कि अगर ज्यादा दबाव डाला गया, तो वह खुदकुशी कर लेगा और अपने सुसाइड नोट में महिला का नाम लिख देगा।

इसी दौरान, एक प्रशांत नाम के व्यक्ति ने फोन कर खुद को वकील बताया और महिला को डराने की कोशिश की। उसने कहा कि अगर विजय कुमार पर ज्यादा दबाव डाला गया, तो वह आत्महत्या कर लेगा और इसके लिए महिला जिम्मेदार होगी।

पुलिस ने किया केस दर्ज

घबराई हुई महिला ने इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि यह एक साइबर ठगी का गिरोह था—न तो कोई एस्ट्रोलॉजर था और न ही कोई वकील। पुलिस ने आईटी एक्ट और IPC की धारा 318 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

फ्रॉड से बचने के लिए रहें सतर्क!

पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अजनबियों से संपर्क करने से बचें। किसी को भी पैसे भेजने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें। अगर कोई भविष्य सुधारने या परेशानियों से छुटकारा दिलाने के नाम पर बार-बार पैसे मांग रहा है, तो यह धोखाधड़ी हो सकती है।

Published on:
20 Feb 2025 05:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर