टेक्नोलॉजी

खुशखबरी! Airtel नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर दे रहा 1000 रुपये की छूट, जानें कैसे मिलेगा फायदा?

Airtel Broadband Offers: एयरटेल ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है। अब नया Airtel Wi-Fi Connection लेने पर ग्राहकों को 1000 रुपये की छूट मिलेगी। जानें क्या है ऑफर और कैसे मिलेगा इसका फायदा?

2 min read
Aug 24, 2025
Airtel Broadband Offers (Image: Gemini)

Airtel Broadband Offers: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अब नए ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर में एयरटेल ने अमेजन इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। अगर आप नया वाई-फाई कनेक्शन लेना चाहते हैं तो अमेजन के जरिए बुक करने पर आपको सीधे 1000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें

इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर, अब यूजर्स रील्स को जोड़कर बना सकेंगे सीरीज, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा?

ग्राहकों को 1000 रुपये की छूट एक बार में नहीं मिलेगी बल्कि एयरटेल इसके लिए दस अलग-अलग 100-100 रुपये के वाउचर देगा। हर महीने जब बिल बनेगा तब एक वाउचर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस तरह ग्राहक हर महीने अपने बिल से 100 रुपये बचा पाएंगे और पूरे दस महीने तक इसका बेनिफिट लिया जा सकेगा।

किन प्लान्स पर मिलेगी छूट?

यह ऑफर एयरटेल के कुछ खास ब्रॉडबैंड प्लान्स पर ही उपलब्ध होगा। इनमें 599 रुपये/699 रुपये, 899 रुपये, 1199 रुपये, 1599 रुपये और 3999 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। ग्राहकों को यह वाउचर Airtel Thanks ऐप के जरिए ही रिडीम करने होंगे। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि ये वाउचर नॉन-ट्रांसफरेबल होंगे और इन्हें दूसरों को दिया या बेचा नहीं जा सकता है।

एयरटेल की रणनीति और ग्राहकों के लिए फायदे

एयरटेल इस ऑफर के जरिए ग्राहकों को अमेजन प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित करना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी अपने फाइबर और एयरफाइबर नेटवर्क को लगातार विस्तार दे रही है ताकि देश के अधिक से अधिक इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच सके। एयरटेल ब्रॉडबैंड सेवाओं के साथ ग्राहकों को वाई-फाई कनेक्शन के अलावा OTT प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन, IPTV सेवाएं और अन्य डिजिटल सुविधाएं भी मिलती हैं।

नए कनेक्शन के लिए ऐसे करें अप्लाई

अगर ग्राहक केवल नया कनेक्शन लेना चाहते हैं तो वे सीधे एयरटेल की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इस खास 1000 रुपये छूट वाले ऑफर का बेनिफिट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नया कनेक्शन अमेजन इंडिया के जरिए ही बुक करना होगा।

ये भी पढ़ें

Vivo T4 Pro 5G India Launch Date: 26 अगस्त को लॉन्च होगा ये दमदार फोन, जानें किन स्मार्टफोंस को मिलेगी चुनौती?

Published on:
24 Aug 2025 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर