टेक्नोलॉजी

क्या आप भी स्पैम कॉल से परेशान हैं? हमेशा के लिए ऐसे मिलेगा छुटकारा, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

How to Stop Spam and Telemarketer Calls and SMS: जियो, एयरटेल और वीआई यूजर्स स्पैम और मार्केटिंग कॉल्स से ऐसे पा सकते हैं छुटकारा। कुछ आसान स्टेप्स में जानिए कैसे एक्टिव करें DND सर्विस।

3 min read
May 25, 2025
How to Stop Spam and Telemarketer Calls and SMS (Image Source: Patrika.com)

How to Stop Spam and Telemarketer Calls and SMS: आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। लेकिन इसके साथ ही टेलीमार्केटिंग कॉल्स और स्पैम मैसेज की समस्या भी बढ़ती जा रही है। अनचाहे कॉल्स अक्सर हमारे काम के दौरान या आराम के वक्त परेशान करते रहते हैं। हालांकि भारत सरकार और TRAI ने इस परेशानी को कम करने के लिए कई नियम बनाए हैं लेकिन फिर भी कई यूजर्स इन कॉल्स से पूरी तरह छुटकारा पाने में सफल नहीं हो पाते। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल पर Do Not Disturb (DND) सर्विस को एक्टिवेट करके इन परेशानियों से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं।

DND सेवा क्या है और क्यों जरूरी है?

Do Not Disturb (DND) सेवा एक ऐसा फीचर है जो टेलीमार्केटिंग और प्रमोशनल कॉल्स तथा मैसेज को ब्लॉक कर देता है। जब आप इसे अपने मोबाइल नंबर पर एक्टिवेट करते हैं तो आपके नंबर पर अनचाही कॉल्स और मैसेज आने बंद हो जाते हैं। यह सेवा सभी बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे Jio, Airtel, Vi और BSNL से फ्री में दी जाती है। DND सेवा के जरिए आप अपनी निजता और समय दोनों की रक्षा कर सकते हैं।

SMS के जरिए DND सेवा कैसे चालू करें?

DND को एक्टिवेट करने का सबसे सरल तरीका SMS के माध्यम से है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 1909 नंबर पर एक मैसेज भेजना होता है। इस मैसेज में आपको 'START 0' टाइप करना होता है। इस प्रक्रिया के बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होता है, जिससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि आपकी DND सेवा सफलतापूर्वक सक्रिय हो गई है। यह तरीका सभी ऑपरेटर्स पर काम करता है।

ऑपरेटर्स के ऐप के माध्यम से DND एक्टिवेशन

हर टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपनी सुविधा के लिए मोबाइल ऐप्स के जरिए भी DND सेवा को सरल बनाया है। Airtel यूजर्स के लिए Airtel Thanks ऐप में DND ऑप्शन उपलब्ध है जहां वे कॉल और मैसेज के प्रकार चुनकर ब्लॉक कर सकते हैं। Jio यूजर्स My Jio ऐप की सेटिंग्स में जाकर DND को सक्रिय कर सकते हैं। वहीं Vi (Vodafone Idea) यूजर्स Vi ऐप में मेनू के अंदर DND ऑप्शन के जरिए अपनी पसंद के अनुसार अनचाहे कॉल और मैसेज ब्लॉक कर सकते हैं। ये ऐप वाले तरीके यूजर्स को आसान तरीका देते हैं ताकि वे खुद तय कर सकें कि कौन सी कॉल और मैसेज रोकनी हैं।

स्पैम कॉल और मैसेज से बचाव के अन्य तरीके

DND सेवा के अलावा भी आप कुछ सावधानियां बरतकर स्पैम कॉल और मैसेज से बच सकते हैं। अनजान नंबर से कॉल आने पर हमेशा सतर्क रहें और अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें। संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि वे आपकी जानकारी चुराने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मोबाइल में स्पैम कॉल ब्लॉकिंग ऐप्स का इस्तेमाल करके भी खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। यह उपाय आपकी सुरक्षा को और मजबूत करते हैं।

स्पैम कॉल और मैसेज से बचने के लिए DND सेवा एक्टिवेशन: स्टेप बाय स्टेप गाइड

1. SMS के जरिए DND सेवा एक्टिवेट करें

    अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स खोलें।
    नया मैसेज बनाएं।
    मैसेज बॉडी में टाइप करें: START 0
    इसे भेजें इस नंबर पर: 1909

    कुछ ही समय में आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, जिससे पता चलेगा कि आपकी DND सेवा एक्टिव हो गई है।

    2. Airtel यूजर्स के लिए ऐप से DND एक्टिवेशन

      Airtel Thanks ऐप खोलें।
      ऐप में More या Services सेक्शन पर जाएं।
      वहां DND ऑप्शन खोजें।
      कॉल और मैसेज की उस कैटेगरी को चुनें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
      सेव करें और DND एक्टिवेट हो जाएगा।

      3. Jio यूजर्स के लिए ऐप से DND एक्टिवेशन

        My Jio ऐप खोलें।
        मेनू में जाएं और Settings चुनें।
        वहां Service Settings में जाकर Do Not Disturb (DND) ऑप्शन खोजें।
        इसे ऑन करें।

        4. Vi (Vodafone Idea) यूजर्स के लिए ऐप से DND एक्टिवेशन

          Vi ऐप खोलें।
          मेनू में जाएं और DND ऑप्शन चुनें।
          अनचाही कॉल्स और मैसेज के लिए कैटेगरी सिलेक्ट करें।
          अपनी पसंद के अनुसार ब्लॉक करें।

          Published on:
          25 May 2025 12:19 pm
          Also Read
          View All

          अगली खबर