टेक्नोलॉजी

Instagram Auto Scroll: सर्दियों में रजाई से हाथ निकालने का झंझट खत्म, इंस्टाग्राम का नया फीचर खुश कर देगा दिल, ऐसे करें ऑन

Instagram Auto Scroll Feature: रील्स देखने वालों के लिए खुशखबरी! आ गया इंस्टाग्राम का नया फीचर। अब बार-बार स्वाइप करने का झंझट खत्म, जानें अपने फोन में यह सेटिंग कैसे ऑन करें।

2 min read
Dec 17, 2025
Instagram Auto Scroll Feature (Image: Gemini)

Instagram Auto Scroll Feature: इस समय देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी पड़ रही है। ऐसे में भयंकर ठंड के बीच यही मन करता है कि रजाई ही पड़े रहें। हालांकि, ऐसा संभव कहां है? किसी को ऑफिस जाना है तो, किसी को स्कूल और कॉलेज जाना है और किसी को कोई और काम करना है। लेकिन जब दिनभर की थकान के बाद हम रजाई में होते हैं, तो रील्स देखने का अपना ही मजा होता है।

यहां एक ही मुसीबत आती है, आपने भी फील किया होगा? बार-बार स्क्रीन स्वाइप करने के लिए रजाई से हाथ बाहर निकालना। हाथ ठंड में ठिठुरते हैं, पर अगली रील देखने के लिए स्वाइप तो करना ही पड़ता है। अगर आप भी इस मेहनत से बचना चाहते हैं, तो खुश हो जाइए।

ये भी पढ़ें

Mobile Tariff Hike: जेब ढीली करने को हो जाएं तैयार, 2026 में फिर बढ़ेंगे मोबाइल प्लान के दाम, जानें अब कितना आएगा आपका बिल?

इंस्टाग्राम ने एक ऐसा फीचर लॉन्च कर दिया है, जो आपके रील देखने के अनुभव को पूरी तरह बदलने वाला है। इसका नाम ऑटो स्क्रॉल (Instagram Auto Scroll Feature) है।

Instagram Auto Scroll: क्या है ये ऑटो स्क्रॉल फीचर?

आसान भाषा में कहें तो अब आपको अगली रील देखने के लिए अंगूठा नहीं चलाना पड़ेगा। यूट्यूब पर वीडियो खत्म होने पर अगला चल जाता है, बस कुछ वैसा ही अब रील्स में होगा।

एक रील खत्म होते ही दूसरी रील अपने आप स्क्रीन पर आ जाएगी। यानी अब आप फोन को टेबल पर टिका दीजिए या स्टैंड पर लगा दीजिए और बिना स्क्रीन छुए घंटों तक रील्स का मजा लीजिए।

कब काम आएगा ये Instagram Auto Scroll Feature?

यह फीचर सिर्फ आलसियों के लिए नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए भी वरदान है जो मल्टीटास्किंग करते हैं।

  • सर्दियों में: जब हाथ जेब या कंबल से बाहर निकालने का मन न हो।
  • खाना खाते वक्त: जब हाथ सने हों और आप स्क्रीन गंदी नहीं करना चाहते।
  • काम करते समय: जब आप साइड में मनोरंजन चाहते हैं लेकिन बार-बार फोन छू नहीं सकते।

How to Turn on Auto Scroll on Instagram Android: ऑन कैसे करें?

मजे की बात ये है कि यह फीचर ऐप में आ तो गया है, लेकिन यह बाय डिफाल्ट ऑन नहीं होता है। इसे आपको खुद जगाना पड़ेगा। तरीका बहुत सिंपल है, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।

  • ऐप अपडेट करें: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर चेक करें कि आपका इंस्टाग्राम अपडेट है या नहीं।
  • रील चलाएं: ऐप खोलें और कोई भी रील देखना शुरू करें।
  • तीन डॉट्स खोजें: रील के दाईं तरफ जहां लाइक और शेयर का बटन होता है, वहीं तीन डॉट्स दिखेंगे, उन पर टैप करें।
  • सेटिंग ऑन करें: मेन्यू खुलते ही आपको Auto Scroll का ऑप्शन दिखेगा, बस उसे ऑन कर लें।

ऑन करते ही अब आपका इंस्टाग्राम हैंड्स-फ्री हो जाएगा है। अगर ऑन करने के बाद भी यह काम न करे, तो एक बार ऐप को पूरी तरह बंद करके दोबारा खोलें फिर काम करने लग जाएगा।

ये भी पढ़ें

मोबाइल सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं? भूल जाइए… AI ने बिगाड़ा खेल, अब जेब ढीली करने को हो जाएं तैयार

Published on:
17 Dec 2025 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर