टेक्नोलॉजी

Instagram Stories: बिना बताए देख सकते हैं किसी की भी इंस्टाग्राम स्टोरी, ये हैं 3 सबसे आसान तरीके

Instagram Stories: इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम ओपन करें, इसके बाद जिस अकाउंट की स्टोरी को आप देखना है, उससे पहले अन्य अकाउंट की स्टोरी को ओपन कर लें।

3 min read
Dec 11, 2024

Instagram Stories: ऑनलाइन फोटो-शेयरिंग एप्लीकेशन और सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म Instagram देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पॉपुलर है। खासकर युवाओं के बीच इसका ज्यादा क्रेज है। इस प्लेटफॉर्म पर ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। इन्हीं में से एक खास फीचर स्टोरीज शेयर करने का भी है। इस फीचर में आप तस्वीरों, वीडियो या टेक्स्ट आदि को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर पाते हैं।

यह फीचर पोस्ट या रील से अलग है, क्योंकि 24 घंटे बाद आपका कंटेंट स्वतः ही डिलीट हो जाता है। इसमें आप यह देख पाते हैं कि किन-किन यूजर्स ने आपकी स्टोरी को देखा है। कई दफा ऐसा होता है कि आप किसी की स्टोरी को देखना चाहते हैं, लेकिन उसे पता न चले। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिससे किसी की भी स्टोरी को देख पाएंगे और उसे कानो-कान खबर भी नहीं लगेगी।

Method 1 - Airplane Mode : तरीका नंबर 1

पहला तरीका सबसे आसान है, सबसे पहले आप अपना Instagram ऐप ओपन करें। इसके बाद फोन पर स्क्रीन के ऊपरी हिस्से से डाउन स्वाइप करके शॉर्टकट पैनल को सामने लाना है, यहां से अपने फोन का Airplane Mode ऑन करें। इसके बाद स्वाइप-अप करके वापस Instagram स्क्रीन पर आ जाएं, अब आप उस यूजर की स्टोरी को देख सकते हैं। देखने के बाद ऐप को बंद कर दें और Airplane Mode को वापस ऑफ कर सकते हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने पर सामने वाले यूजर की स्टोरी सीन में आपका नाम नहीं दिखाई देगा।

Method 2 - Half-Swipe: तरीका नंबर 2

अगर आप स्टोरी को आधा स्वाइप करके देखें, तो सामने वाले यूजर को आपका नाम सीन नहीं होगा। हालांकि, इस तरीके से आप स्टोरी के पूरे पेज को नहीं देख पाएंगे। अगर स्टोरी में तस्वीर हुई तो उसकी झलक देखने को मिल जाएगी, लेकिन वीडियो हुआ, तो उसे नहीं देख पाएंगे और न ही सुन सकते हैं।

इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम ओपन करें, इसके बाद जिस अकाउंट की स्टोरी को आप देखना है, उससे पहले अन्य अकाउंट की स्टोरी को ओपन कर लें। अब आप स्क्रीन पर अपनी उंगली को होल्ड करके रखें और दूसरे अकाउंट (जिस यूजर की स्टोरी को देखना चाहते हैं) की तरफ हाफ स्वाइप करें। लेकिन यहां पर इस बात का ध्यान रखना है आपको उंगली को होल्ड करके रखना है और आधी स्क्रीन तक ही जाना है। ऐसा करने पर आप स्टोरी देख पाएंगे। अब आप वापस पहले वाले अकाउंट की तरफ आए और उंगली को स्क्रीन से हटा सकते हैं।

Method 3 - Third Party Website: तरीका नंबर 3

तीसरे तरीके का इस्तेमाल, नैतिकता और प्राइवेसी की दृष्टि से ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी आप ऐसा करना चाहते हैं तो, Google पर 'Watch Instagram Stories Anonymously' जैसे की-वर्ड्स को यूज करके सर्च कर सकते हैं। सर्च में टॉप पर आने वाली वेबसाइट पर उस यूजर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल सर्च कर सकते हैं या फिर प्रोफाइल URL से ढूंढ़ सकते हैं। ध्यान रहे यहां पर आप उन्हीं यूजर की स्टोरीज को देख सकते हैं जो पब्लिक अकाउंट होंगे।

हमारे हिसाब से, यह तरीका नैतिकता और निजता के लिहाज से ठीक नहीं है इसलिए हम आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देते हैं।

Updated on:
11 Dec 2024 06:47 pm
Published on:
11 Dec 2024 03:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर