Instagram का Teen Accounts फीचर भारत में सभी 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह फीचर ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ाने और माता-पिता को अपने बच्चों की डिजिटल एक्टिविटी पर नजर रखने में मदद करेगा।
Instagram ने भारत में अपना Teen Accounts लॉन्च किया है, जो बिल्ट-इन प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फीचर पहले अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में लॉन्च किया गया था और अब भारतीय यूजर्स को भी इसका बेनिफिट मिलेगा। यह फीचर खासतौर पर छोटे बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें हाई-सेफ्टी सेटिंग्स शामिल हैं, जो एडल्ट और संवेदनशील कंटेंट को बच्चों की पहुंच से दूर रखती हैं। इसके अलावा, बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से उचित कंटेंट ही दिखाया जाएगा।
इस फीचर के जरिए माता-पिता 16 साल से कम उम्र के बच्चों के कंटेंट एक्सपीरियंस को मैनेज कर सकते हैं। यानी, वे यह तय कर सकते हैं कि उनका बच्चा इंस्टाग्राम पर कौन-सा कंटेंट देख सके। साथ ही, इसमें स्क्रीन टाइम लिमिट सेट करने और एक निश्चित समय के लिए ऐप एक्सेस को ब्लॉक करने का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे बच्चे सोशल मीडिया पर ज्यादा समय न बिताएं।
डिफॉल्ट प्राइवेट अकाउंट - अनजान लोगों की नजरों से दूर रहेंगे टीन यूजर्स, पोस्ट और प्रोफाइल रहेंगी सुरक्षित।
लिमिटेड मैसेजिंग ऑप्शन - सिर्फ उन्हीं से चैट संभव, जिन्हें पहले से फॉलो किया गया हो।
सेंसिटिव कंटेंट पर रोक - अनुचित कंटेंट पर ऑटोमेटिक फ़िल्टर लगेगा, कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं दिखेगी।
डेली यूसेज लिमिट - 60 मिनट के बाद इंस्टाग्राम खुद देगा ब्रेक लेने का रिमाइंडर।
स्लीप मोड ऑन - रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक नोटिफिकेशन होंगे म्यूट।
टैगिंग और मेंशन पर रोक - सिर्फ फॉलो किए गए लोग ही टैग और मेंशन कर सकेंगे।
हिडन वर्ड्स फीचर - एंटी-बुलिंग टूल के रूप में अपमानजनक शब्द और इमोजी होंगे ब्लॉक।
अकाउंट सेटिंग में पेरेंट्स की मंजूरी - कोई भी बदलाव करने से पहले माता-पिता की अनुमति होगी जरूरी।
मैसेजिंग सुपरविजन - माता-पिता देख सकेंगे पिछले 7 दिनों की मैसेजिंग लिस्ट (बिना चैट पढ़े)।
डेली टाइम लिमिट - इंस्टाग्राम यूज करने का समय पेरेंट्स खुद तय कर सकेंगे।
रात में एक्सेस ब्लॉक - किसी खास समय, जैसे रात में, इंस्टाग्राम पूरी तरह से बंद करने का विकल्प।
इंस्टाग्राम का Teen Accounts फीचर भारत में सभी 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह फीचर ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ाने और माता-पिता को अपने बच्चों की डिजिटल एक्टिविटी पर नजर रखने में मदद करेगा।