टेक्नोलॉजी

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! सुपरफास्ट इंटरनेट के साथ फ्री सेट-टॉप बॉक्स और ढेरों OTT बेनिफिट्स

Jio के AirFiber Plans में फ़ास्ट कनेक्टिविटी और डिजिटल कंटेंट एक्सेस की सुविधा शामिल है। इस सर्विस में यूजर्स फास्ट इंटरनेट के साथ ढेर सरे चैनल्स और OTT का बेनिफिट ले पाएंगे।

2 min read
Feb 10, 2025

Jio Free Set Top Box: भारत में टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो की मजबूत पकड़ है। अब Jio AirFiber और 5G FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) के जरिए यूजर्स को बेहतर होम कनेक्टिविटी का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। 100 Mbps स्पीड वाला प्लान यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसमें एक साल के लिए सब्सक्राइब करने का ऑप्शन मिलता है।

Jio AirFiber 899 प्लान: बजट में जबरदस्त OTT बेनिफिट्स

जियो अपने यूजर्स को एक महीने या सालाना प्लान के साथ फ्री सेट-टॉप बॉक्स प्रोवाइड कर रहा है। यदि आप सालाना प्लान चुनते हैं, तो यह और भी किफायती हो जाता है। इसके साथ ही, एनुअल प्लान लेने पर इंस्टॉलेशन फीस भी माफ हो जाती है।

899 रुपये प्रति महीने वाले इस प्लान में यूजर्स को कई ओटीटी बेनिफिट्स दिए जाते हैं, जिनमें Disney+Hotstar, Zee5, SonyLIV, Jio Cinema Premium, SunNXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ETVWin (JioTV+ के माध्यम से) और ShemarooMe का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

Jio AirFiber 1199 प्लान: ज्यादा एंटरटेनमेंट, ज्यादा वैल्यू

अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ज्यादा शौकीन हैं, और ज्यादा बेनिफिट्स लेना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए अच्छा विकल्प है। इसमें यूजर्स को Netflix (बेसिक), Amazon Prime Lite, YouTube Premium, Disney+ Hotstar, Sony LIV, Zee5, Jio Cinema Premium, SunNXT, Hoichoi समेत कई अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है। इसकी वैलिडिटी भी 1 महीने के लिए है।

Jio AirFiber: आसान कनेक्शन, बेहतरीन सर्विस

Jio AirFiber की सबसे बड़ी खासियत इसकी आसान कनेक्टिविटी है। इसे इंस्टॉल करवाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है और बेहतरीन सर्विस क्वालिटी मिलती है। यदि आप हाई-स्पीड इंटरनेट और ओटीटी बेनिफिट्स के साथ एक किफायती विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो जियो एयरफाइबर आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है।

Published on:
10 Feb 2025 01:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर