13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2025 में लॉन्च होंगे ये 7 दमदार स्मार्टफोन; iPhone SE 4 से लेकर Galaxy S25 Edge तक लिस्ट में, जानें क्या होंगे खास फीचर्स?

2025 में कई दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें iPhone SE 4, OPPO Find N5, Galaxy S25 Edge समेत कई मॉडल शामिल हैं। चलिए जानते हैं इन मॉडल्स में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा?

3 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Feb 10, 2025

Top 7 Upcoming Smartphones in 2025: साल 2025 स्मार्टफोन लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है। जहां एक तरफ हाई-एंड फ्लैगशिप डिवाइस नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं कुछ ब्रांड्स इनोवेटिव फीचर्स के साथ अलग-अलग यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं। इस साल कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं जो बाजार में हलचल मचा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक - iPhone SE 4, Nothing Phone (3a), OPPO Find N5 (फोल्डेबल), Galaxy S25 Edge और Xiaomi 15 Ultra जैसे स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाले हैं, जिन्हें भारत में गेम-चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है। चलिए जानते हैं इन टॉप-5 अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में।

iPhone SE 4: अफोर्डेबल प्राइस रेंज के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

अगर आप iPhone 14 या iPhone 15 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone SE 4 अपने पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ा अपग्रेड होगा। इसमें OLED डिस्प्ले, A18 चिप (Apple Intelligence सपोर्ट के साथ), USB-C पोर्ट और 48 MP कैमरा दिया जा सकता है।

डिजाइन के मामले में यह iPhone 14 की तरह हो सकता है, लेकिन इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा होगा। कीमत की बात करें तो यह लगभग $600 (करीब ₹60,000) की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-आपकी गोपनीय जानकारी उड़ा सकते हैं साइबर अपराधी, सरकार ने Android फोन यूजर्स को किया अलर्ट

OPPO Find N5: फोल्डेबल सेगमेंट में होगी एंट्री

फोल्डेबल फोन के दीवानों के लिए OPPO Find N5 एक बड़ा आकर्षण हो सकता है। इसे OnePlus Open 2 के नाम से ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, यह फोन फोल्ड होने के बाद भी एक सामान्य स्मार्टफोन की तरह पतला होगा और ओपन होने पर महज 4 क्रेडिट कार्ड के बराबर पतला रहेगा।

इसके अलावा, यह IPX9 वॉटर-रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन पाने वाला पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो 2025 के ज्यादातर फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन्स में इस्तेमाल होगा।

Nothing Phone (3a): बजट में मिलेगा प्रीमियम कैमरा एक्सपीरियंस

बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Nothing Phone (3a) एक खास डिवाइस साबित हो सकता है। यह स्मार्टफोन 30,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है और इसका फोकस कैमरा पर होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें टेलीफोटो लेंस और फिजिकल कैमरा शटर बटन दिया जाएगा, जो आमतौर पर महंगे स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है।

यह स्मार्टफोन Nothing OS 3 (Android 15 बेस्ड) और Glyph लाइटिंग के साथ आएगा।

Vivo V50: प्रीमियम लुक और पावरफुल बैटरी के साथ कॉम्पैक्ट

Vivo जल्द ही भारत में अपनी V-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V50 लॉन्च करने वाला है। यह प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में आएगा और 17 फरवरी को लॉन्च होगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, अल्ट्रा-स्लिम बॉडी, और कर्व्ड फ्रेम मिलेगा। इसकी खासियत 6000mAh बैटरी होगी। साथ ही, इसमें 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी इसे शानदार डिजाइन और दमदार बैटरी के साथ पेश करने की तैयारी में है, जिससे यह अपने सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बन सकता है।

iQOO Neo 10R: बजट स्मार्टफोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

iQOO ने पुष्टि की है कि उसका नया मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Neo 10R इस महीने लॉन्च होगा। टीजर के मुताबिक, इसमें स्क्वायर-शेप कैमरा मॉड्यूल और Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 6,400mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 16MP सेल्फी कैमरा होगा।

ये भी पढ़ें-अब 10,000 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदें Samsung Galaxy S25 5G स्मार्टफोन! देखें कीमत और खासियत

Galaxy S25 Edge: स्लिम और पावरफुल डिजाइन

अगर आपको पतले और हल्के स्मार्टफोन पसंद हैं, तो Samsung Galaxy S25 Edge आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस स्मार्टफोन को Galaxy Unpacked इवेंट में पहली बार टीज किया गया था।

Samsung ने इस फोन में मदरबोर्ड और कैमरा मॉड्यूल को नए तरीके से डिजाइन किया है, जिससे यह हल्का और कॉम्पैक्ट होने के बावजूद पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आएगा।

साल 2025 में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। iPhone SE 4, OPPO Find N5, Nothing Phone (3a) और Galaxy S25 Edge जैसे स्मार्टफोन्स अपने सेगमेंट में नए ट्रेंड सेट कर सकते हैं। अब देखना यह होगा कि इन डिवाइसेज की रियल परफॉर्मेंस कैसी रहती है और ये यूजर्स की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।

ये भी पढ़ें- Samsung का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, अब सिर्फ 6,499 रुपये में!