Jio यूजर्स के लिए बड़ा ऑफर! Jio अनलिमिटेड ऑफर के तहत ऐसे फ्री में पाएं JioHotstar प्रीमियम और आईपीएल 2025 को 4K में देखें लाइव। 31 मार्च से पहले उठाएं फायदा।
रिलायंस जियो ने क्रिकेट फैंस के लिए एक नया ऑफर पेश किया है, जिसके तहत 90 दिनों के लिए फ्री JioHotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस ऑफर के जरिए आप आईपीएल 2025 समेत अन्य कंटेंट को 4K क्वालिटी में देख सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को 50 दिनों का फ्री JioFiber या AirFiber ट्रायल कनेक्शन भी दिया जाएगा। चलिए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में।
यह ऑफर नए और मौजूदा Jio सिम यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिनका प्लान 299 रुपये या उससे अधिक का है।
1 - नया Jio सिम लें या मौजूदा नंबर पर रिचार्ज करें
यदि आप मार्च 17 से मार्च 31, 2025 के बीच 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान का रिचार्ज करते हैं, तो आपको यह ऑफर मिलेगा। आप नजदीकी Jio स्टोर, रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रेस (Dx) मिनी, या किसी अधिकृत Jio रिटेलर के पास जाकर नया सिम ले सकते हैं या रिचार्ज करवा सकते हैं। नया सिम लेते समय पहचान प्रमाण (POI) और पता प्रमाण (POA) जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि देना होगा।
2 - मौजूदा यूजर्स के लिए 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक जरूरी
यदि आपने मार्च 17, 2025 से पहले ही 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कर लिया है, तो आपको इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेना होगा।
3 - ऑफर कब से मिलेगा?
ऑफर 22 मार्च 2025 से सक्रिय होगा, यानी उसी दिन से आप आईपीएल 2025 के पहले मैच को 4K क्वालिटी में देख सकते हैं।
JioCinema प्रीमियम का फ्री एक्सेस
इस ऑफर के तहत यूजर्स को JioCinema प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जिसमें टीवी और मोबाइल पर फ्री एक्सेस, 4K स्ट्रीमिंग सपोर्ट, एड-फ्री कंटेंट (लाइव स्पोर्ट्स को छोड़कर) और एक ही अकाउंट पर 4 डिवाइस तक एक्सेस मिलेगा।
50 दिनों का फ्री JioFiber या AirFiber ट्रायल
इस ऑफर के तहत यूजर्स को JioFiber या AirFiber का 50 दिनों का फ्री ट्रायल मिलेगा। जिसमें, 800+ टीवी चैनल्स (Star Sports Network समेत), 11+ ओटीटी ऐप्स का एक्सेस और अनलिमिटेड वाई-फाई कनेक्शन शामिल हैं।
अगर आप आईपीएल 2025 को 4K में बिना किसी अतिरिक्त खर्च के देखना चाहते हैं, तो Jio अनलिमिटेड ऑफर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। बस 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान का रिचार्ज करें और फ्री JioHotstar प्रीमियम का आनंद लें।