टेक्नोलॉजी

Motorola Moto G35 भारत में लॉन्च; 50MP कैमरा, दमदार बैटरी…गीले हाथों से भी कर पाएंगे इस्तेमाल, कीमत 10 हजार से कम

Motorola Moto G35: मोटो G35, Unisoc T760 चिपसेट से लैस है। मोटोरोला का दावा है कि यूजर्स को एक साल का Android OS अपग्रेड और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे।

2 min read
Dec 10, 2024

Motorola Moto G35 Launched: मोटोरोला ने भारत में अपना एक और नया बजट सेगमेंट स्मार्टफोन मोटो G35 लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम रखी है। इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 1,000nits की पीक ब्राइटनेस वाला 120Hz डिस्प्ले, वीगन लेदर डिजाइन, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला डुअल स्टीरियो स्पीकर, डिस्प्ले के लिए स्मार्ट वॉटर टच टेक्नोलॉजी सहित अन्य खूबियों से लैस है। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खासियत के बारे में।

Motorola Moto G35 Price: कितनी है कीमत?

Moto G35 की भारत में कीमत 9,999 रुपये है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो 16 दिसंबर को इसकी पहली सेल होगी, इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इसके आलावा आप इसे मोटोरोला के रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से भी ले सकते हैं।

Motorola Moto G35 Features, Specs: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन?

मोटो G35 स्मार्टफोन एक बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके चारों ओर बहुत कम बेजल देखने को मिलते हैं। स्मार्टफोन में नीचे की तरफ एक बड़ा चिन और एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिल जाता है। मोटो G35 में 6.7-इंच 120Hz फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका पीक ब्राइटनेस 1,000nits है। पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है। ब्रांड का कहना है यूजर गीले हांथों से भी इस फोन को इस्तेमाल कर पाएंगे, यह इस स्मार्टफोन की एक बड़ी खासियत है जो बजट सेगमेंट ऑफर किया जा रहा है।

Motorola Moto G35 Camera: कैसा है कैमरा?

मोटो G35 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। कंपनी का दावा है कि यूजर 4K रिजॉल्यूशन में भी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वीडिओ कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।

मोटो G35, Unisoc T760 चिपसेट से लैस है। मोटोरोला का दावा है कि यूजर्स को एक साल का Android OS अपग्रेड और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। मोटो G35 मौजूदा समय में पुराने Android 14 OS पर बेस्ड है और यह नए Android 15 OS अपडेट के लिए एलिजिबल है। हालांकि, Android 15 OS के रिलीज की टाइमलाइन के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Motorola Moto G35 Battery: दमदार है बैटरी

मोटोरोला के इस नए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी इस नए फोन के साथ रिटेल बॉक्स में चार्जर भी दे सकती है। इस नए फोन में IP52 रेटिंग सपोर्ट मिलता है, जिसको लेकर ब्रांड का दावा है कि यूजर्स गीले हांथों से भी इस फोन को आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।

Published on:
10 Dec 2024 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर