टेक्नोलॉजी

सस्ता हो गया CMF Phone 1; 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा धांसू कैमरा, कीमत इतनी गिरी

CMF Phone 1 के कैमरे की बात करें तो रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। य

2 min read
Dec 11, 2024

CMF Phone 1 Offers: अगर आप भी इस महीने CMF Phone 1 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह सही मौका हो सकता है। दरसअल, दिसंबर महीने में इस पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से इसे तीन हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन 6.67 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्लेके साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर दिया गया है। चलिए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और डील के बारे में।

CMF Phone 1 Offers, Deals: ऐसे मिलेगी डील

ब्रांड ने इस फोन के (6GB RAM/128GB) वेरिएंट को Flipkart पर 14,999 रुपये में लिस्ट किया है। हालांकि, जब यह लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 15,999 रुपये थी। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 2 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 12,999 रुपये रह जाएगी।

कुछ इस तरह से आप इसकी खरीद पर तीन हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसमें पुराना या मौजूदा फोन के बदले 8,600 रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर पर मैक्सिमम बेनिफिट फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है।

CMF Phone 1 Specifications: फोन की खसियत?

यह स्मार्टफोन 6.67 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, इसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Dimensity 7300 5G से लैस है। CMF Phone 1 एंड्रॉयड 14 पर आधारित Nothing OS 2.6 पर चलता है।

CMF Phone 1 के कैमरे की बात करें तो रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। यह फोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन की लंबाई 164 mm, चौड़ाई 77 मर्म, मोटाई 8 mm और वजन 197 ग्राम है।

Published on:
11 Dec 2024 06:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर