OnePlus 13 Specs: चाइनीज मार्केट में उपलब्ध वनप्लस 13 वेरिएंट में 6.82-इंच क्वाड-एचडी+ (1440x3168 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल और डॉल्बी विजन सपोर्ट शामिल है।
OnePlus 13: स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus भारत में अपने एक और नए फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन OnePlus 13 है, जो पहले ही चीन में 31अक्टूबर 2024 को लॉन्च हो चुका है। यह जल्द ही भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी उपलब्ध होगा।
कंपनी ने अब अपने इस फ्लैगशिप हैंडसेट की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है। OnePlus 13 में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC चिपसेट देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ हैसलब्लैड-ट्यून ऑप्टिक्स से लैस किया है।
OnePlus ने एक प्रेस रिलीज में खुलासा किया है कि जनवरी 2025 में भारत सहित ग्लोबल लेवल पर इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 13 तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा, जिसमें - आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन शामिल हैं। वनप्लस 13 में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68+69 रेटिंग मिलती है।
इस स्मार्टफोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन आने हफ्तों में सामने आएगी।
चाइनीज मार्केट में उपलब्ध वनप्लस 13 वेरिएंट में 6.82-इंच क्वाड-एचडी+ (1440x3168 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल और डॉल्बी विजन सपोर्ट शामिल है। यह क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलता है। आने वाले हफ्तों में इसमें एड्रेनो 830 जीपीयू भी देखने को मिलेगा।
यह स्मार्टफोन एक हसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वनप्लस 13 में 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W वायर्ड चार्जर और 50W वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करती है।