टेक्नोलॉजी

PM Kisan Yojana: अभी तक नहीं की e-KYC? तो अटक सकती है 2000 रुपये की किस्त, घर बैठे ऐसे करें पूरा प्रोसेस

PM Kisan Yojana: हालांकि केंद्र सरकार की ओर से किस्त जारी होने की आधिकारिक तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार 20 जून तक 20वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है।

2 min read
Jun 13, 2025
PM Kisan Yojana(AI Generated Image)

PM Kisan Yojana eKYC Online: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के लाभार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। योजना की 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है, लेकिन इस बार सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना e-KYC प्रक्रिया पूरी किए किसी भी किसान को अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

20वीं किस्त इसी महीने जारी होने की संभावना

हालांकि केंद्र सरकार की ओर से किस्त जारी होने की आधिकारिक तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार 20 जून तक 20वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। इस किस्त के तहत किसानों को 2000 रुपये की राशि दी जाएगी। पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को कुल 6000 रुपये की मदद तीन किश्तों में दी जाती है।

e-KYC न होने पर अटक सकती है किस्त

सरकार ने योजना में पारदर्शिता बनाए रखने और अपात्र लाभार्थियों को छांटने के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया है। पहले भी कई बार देखा गया है कि जिन किसानों ने समय पर केवाईसी नहीं कराई, उन्हें किस्त मिलने में देरी या रुकावट का सामना करना पड़ा। ऐसे में यह जरूरी है कि सभी लाभार्थी समय रहते e-KYC प्रक्रिया पूरी कर लें।

ऐसे करें e-KYC की प्रक्रिया पूरी

किसान घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से e-KYC प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

जरूरी डाक्यूमेंट्स

आधार कार्ड

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

बैंक खाता (जो आधार से लिंक हो)

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर Farmers Corner में जाकर e-KYC विकल्प चुनें।

अपना आधार नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।

आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करके सबमिट करें।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रीन पर e-KYC सफल होने का मैसेज मिलेगा।

महत्वपूर्ण: जिन किसानों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, उन्हें नजदीकी CSC सेंटर जाकर e-KYC करानी होगी।

मोबाइल ऐप से भी संभव है KYC

उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में Farmer Registry मोबाइल ऐप से भी e-KYC की सुविधा दी गई है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसे डाउनलोड करके किसान घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Published on:
13 Jun 2025 06:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर