11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP CPET 2025 Admit Card हुआ जारी: 18 जून को होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

UP CPET Admit Card 2025: उत्तर प्रदेश कॉमन पैरामेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (UP CPET) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 18 जून को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी abvmucet25.co.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

लखनऊ

Rahul Yadav

Jun 13, 2025

UP CPET 2025 Admit Card, abvmuup.edu.in 2025, UP CPET Admit Card 2025 Out, Atal Bihari Vajpayee Medical University Uttar Pradesh, up cpet 2025 paramedical entrance exam,
UP CPET Admit Card 2025 Out (Image: https://abvmuup.edu.in/)

UP CPET Admit Card 2025 Out: उत्तर प्रदेश में पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) ने यूपी कॉमन पैरामेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (UP CPET) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

कहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड? (UP CPET Admit Card 2025 Download)

उम्मीदवार abvmucet25.co.in या abvmuup.edu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। लॉगिन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

डाउनलोड करते समय एडमिट कार्ड पर उल्लिखित नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, तारीख और समय की जानकारी को एक बार ध्यान से जांचना बेहद जरूरी है, ताकि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

UP CPET परीक्षा की तारीख और जरूरी डाक्यूमेंट्स

यूपी सीपीईटी परीक्षा 18 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बैठने के लिए सिर्फ एडमिट कार्ड ही काफी नहीं है। अभ्यर्थी को कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी साथ ले जाने होंगे।

एडमिट कार्ड की रंगीन प्रिंट कॉपी (A4 साइज)

दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो

PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

स्वीकृति पत्र (अगर आपने आवेदन किया है)

यह भी पढ़ें: BHU Free Course 2025: अब घर बैठे करें ऑनलाइन पढ़ाई, BHU स्टार्ट कर रहा है 2025 के लिए 63 नए फ्री कोर्स, रजिस्ट्रेशन शुरू

UP CPET परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?

इस परीक्षा में कुल 120 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर की समयसीमा 2 घंटे 20 मिनट की होगी। खास बात यह है कि यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी और पेपर को चार अलग-अलग सेक्शन में बांटा गया है।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।

गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंक नहीं काटा जाएगा।

किन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला?

यूपी सीपीईटी 2025 पास करने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के नामी मेडिकल संस्थानों में अंडरग्रेजुएट पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन का मौका मिलेगा। इनमें ABVMU लखनऊ, SGPGIMS लखनऊ, KGMU लखनऊ और UPUMS सैफई जैसे संस्थान शामिल हैं।

जरूरी सलाह

परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवारों को चाहिए कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स दो बार चेक कर लें। किसी भी तरह की चूक परीक्षा से वंचित कर सकती है।

UP CPET Admit Card 2025 Download Link

यह भी पढ़ें: Indian Coast Guard Recruitment 2025: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय तटरक्षक बल में निकली भर्ती, जानें कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन