UP CPET Admit Card 2025 Out: उत्तर प्रदेश में पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) ने यूपी कॉमन पैरामेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (UP CPET) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार abvmucet25.co.in या abvmuup.edu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। लॉगिन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
डाउनलोड करते समय एडमिट कार्ड पर उल्लिखित नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, तारीख और समय की जानकारी को एक बार ध्यान से जांचना बेहद जरूरी है, ताकि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
यूपी सीपीईटी परीक्षा 18 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बैठने के लिए सिर्फ एडमिट कार्ड ही काफी नहीं है। अभ्यर्थी को कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी साथ ले जाने होंगे।
एडमिट कार्ड की रंगीन प्रिंट कॉपी (A4 साइज)
दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो
PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
स्वीकृति पत्र (अगर आपने आवेदन किया है)
इस परीक्षा में कुल 120 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर की समयसीमा 2 घंटे 20 मिनट की होगी। खास बात यह है कि यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी और पेपर को चार अलग-अलग सेक्शन में बांटा गया है।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।
गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंक नहीं काटा जाएगा।
यूपी सीपीईटी 2025 पास करने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के नामी मेडिकल संस्थानों में अंडरग्रेजुएट पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन का मौका मिलेगा। इनमें ABVMU लखनऊ, SGPGIMS लखनऊ, KGMU लखनऊ और UPUMS सैफई जैसे संस्थान शामिल हैं।
परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवारों को चाहिए कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स दो बार चेक कर लें। किसी भी तरह की चूक परीक्षा से वंचित कर सकती है।
Published on:
13 Jun 2025 05:26 pm