टेक्नोलॉजी

Samsung के 200MP कैमरा फोन पर 32 हजार का डिस्काउंट, ऐसे मिलेगी तगड़ी डील

Samsung के इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में, रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा मिलता है।

2 min read
Dec 04, 2024

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Offer: अगर आप भी सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने की सोंच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जी हां! सही पढ़ा आपने, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर इस स्मार्टफोन पर धांसू डील मिल रही है। इस खबर में हम आपको इस डील के साथ-साथ इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं, चलिए स्टार्ट करते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Price, Offers: कीमत और डिस्काउंट ऑफर

ब्रांड ने, Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के 12GBRAM+256GB वेरिएंटको अमेजन पर 99,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है, जबकि जनवरी, 2024 में इसे 1,29,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें सैमसंग, बैंक ऑफर भी दे रही है जिसमें Federal Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 2000 का रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 97,499 रुपये हो जाती है। इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर के तौर पर 24,650 रुपये की बचत की जा सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर पर मैक्सिमम बेनिफिट फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Specifications: स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की क्वाड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz-120Hz तक है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर चलता है। Galaxy S24 Ultra एंड्रॉयड 14 पर आधारित One UI 6.1 पर चलता है।

कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप में, रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन को धूल और पानी में खराब होने से बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।

Updated on:
04 Dec 2024 06:07 pm
Published on:
04 Dec 2024 04:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर