टेक्नोलॉजी

LinkedIn के अलावां अब X से भी मिलेगी नौकरी, जानें Elon Musk का मास्टर प्लान!

जॉब सर्च फीचर X-Hiring डेटाबेस का उपयोग करेगा। जब कंपनियां जॉब पोस्टिंग करेंगी तो यूजर्स को अपने सर्च रिजल्ट में ये लिस्टिंग देखने को मिलेंगी।

2 min read
Nov 21, 2024

X Job Feature: Elon Musk ने जबसे ट्विटर (अब X) का अधिग्रहण किया है तबसे कुछ न कुछ बदलाव करते नजर आ रहे हैं। भारत में LinkedIn जैसे कई अन्य प्लेटफॉर्म हैं जिनके जरिये लोग जॉब की तलाश करते हैं। इसी बीच अब मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X में कुछ बदलाव किए हैं। दरअसल कंपनी ने हाल ही में एक नया जॉब सर्च फीचर रोलआउट किया है, इसमें LinkedIn की तरह ही लोग जॉब सर्च कर सकेंगे।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस फीचर को पिछले साल लॉन्च किया था, जहां रिक्रूटर्स और कंपनियां अपनी जॉब की लिस्टिंग करती हैं। पहले इसे बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया था जो कुछ यूजर्स के लिए था, लेकिन अब सभी यूजर्स इसका इसका उपयोग कर पाएंगे। चलिए डिटेल में इस फीचर के बारे में समझते हैं।

Elon Musk ने 2022 में प्लेटफॉर्म अधिग्रहण किया था, उसके बाद से इसमें कई बदलाव किए हैं। जिसमें - लॉन्ग वीडियो शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग, लॉन्ग पोस्ट, एडिटिंग ऑप्शन और लाइव अपडेट जैसे फीचर्स शामिल हैं। जॉब सर्च फीचर आने से, एक्स प्लेटफॉर्म लिंक्डइन यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। हालांकि लोगों को यह फीचर कितना पसंद आएगा, ये सवाल आने वाले समय पर छोड़ते हैं।

How it Works: कैसे करता है काम?

X का यह नया हायरिंग फीचर जो पहले कुछ लोगों के लिए था वहीं अब मुख्य तौर पर उन संस्थानों के लिए डिजाइन किया गया है जो प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड हैं। कंपनी ने पहले इस हायरिंग फीचर को बीटा वर्जन में टेस्ट किया था, जो कंपनियों और कैंडिडेट्स दोनों को उनके लिए नौकरी के सही अवसर तलाशने में मदद करता है।

जॉब सर्च फीचर X-Hiring डेटाबेस का उपयोग करेगा। जब कंपनियां जॉब पोस्टिंग करेंगी तो यूजर्स को अपने सर्च रिजल्ट में ये लिस्टिंग देखने को मिलेंगी। साथ ही इसमें एक एप्लीकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) ऐड किया गया है, जो हायरिंग कंपनियों को XML फीड के जरिए कैंडिडेट का डेटा उपलब्ध कराएगा।

How To Get A Job At X: क्या यूज के लिए देंगे होंगे पैसे?

X पर यूजर्स को इस फीचर के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा, लेकिन संस्थानों को इसके लिए 1 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) का मंथली भुगतान करना पड़ेगा। यूजर्स को जॉब सर्च करने के लिए X ऐप या वेबसाइट के अंदर नौकरियों के ऑप्शन पर क्लिक कर करना होगा और सही कीवर्ड का इस्तेमाल करके नौकरी ढूंढ पाएंगे।

Updated on:
21 Nov 2024 04:19 pm
Published on:
21 Nov 2024 04:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर