CID actor Hrishikesh Pandey: टीवी सीरियल CID के एक्टर ऋषिकेश पांडे गर्मी के दिनों में देखिए क्या खाते-पीते हैं? इस तरह की लाइफस्टाइल से रखते हैं खुद का ख्याल।
CID actor Hrishikesh Pandey: सीआईडी टीवी सीरियल के एक्टर को घर घर में लोग जानते हैं। उनमें से एक हैं सीआईडी इंस्पेक्टर ऋषिकेश पांडे। इनको हम सीआईडी (CID) में बेहतरीन एक्टिंग करते देख चुके हैं। ऋषिकेश पांडे ना केवल एक्टिंग बल्कि गर्मी के दिनों में अलग तरीके से जीवन जीते हैं। इनका मानना है कि इस तरह की लाइफस्टाइल से गर्मी में जीवन को बेहतरीन तरीके से जी सकते हैं। अपना ये अनुभव उन्होंने मीडिया के साथ इंटरव्यू में बताया है जिसके बारे में हम जानेंगे।
ऋषिकेश पांडे टीवी एक्टर हैं। सीआईडी में हम इनको इंस्पेक्टर सचिन के रोल में देख चुके हैं। इसके अलावा ये अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रनवे 34' में दिखे। साथ ही कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। चलिए, अब हम इनकी समर लाइफस्टाइल के बारे में जानते हैं।
ऋषिकेश पांडे गांव को याद करते हुए कहते हैं कि वो बचपन में गर्मी के दिनों में माता-पिता के साथ पैतृक स्थान जाते थे। वहां पर इतने सारे पेड़, चारों तरफ हरियाली होती थी। मगर अब बहुत कुछ बदल गया है। अब चारों तरफ सिर्फ कॉन्क्ट्रीट के जंगल हैं।
ऋषिकेश पांडे गर्मी के खान पान को लेकर कहते हैं कि वो ऑयली और मसालेदार खाना को गर्मी में नहीं खाते हैं। साथ ही बहुत अधिक खाना नहीं खाते हैं। इसके अलावा सीजन की चीजों को अधिक खाते हैं।
गर्मी में खुद को हायड्रेट रखने के लिए ऋषिकेश पांडे नारियल पानी पीते हैं। इसके अलावा सीजनल फ्रूट्स का भी सेवन करते हैं ताकि खुद को हायड्रेट रख सकें। इन चीजों से थकान को दूर करने में भी मदद मिलती है। इस तरह से वो खुद का ख्याल गर्मी में रख पाते हैंं।
इको फ्रेंडली लाइफस्टाइल को लेकर ऋषिकेश कहते हैं कि वो बहुत अधिक कपड़े खरीदने में विश्वास नहीं रखते हैं। उनके पास अधिकतर कपड़े 20 साल से अधिक पुराने हैं। वो बताते हैं कि मैंने वर्ष 2000 में कपड़े खरीदे थे जो आज तक पहन रहा हूं। ये इसलिए भी संभव है क्योंकि मैं अपना वजन मेंटेन करके रखा हूं।
इस तरह आरामदेह जीवन के साथ-साथ नेचर केयर का भी ख्याल रखते हैं ऋषिकेष पांडे।
क्या आप इस तरह के सेलेब के लाइफ से जुड़ी बातों को पढ़ना चाहते हैं? अगर हां, तो आप पत्रिका के लाइफस्टाइल न्यूज (Lifestyle News) सेक्शन की खबरों को पढ़िए। आपको इस सेक्शन की रोचक खबरें यहां पर मिलेंगी।