लाइफस्टाइल

Coffee Effects On Body: क्या कॉफी कर रही प्रोडक्टिविटी को बूस्ट? या हो रहा शरीर को नुकसान

Caffeine Side Effects: कई लोगों का मानना है कि कॉफी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। वहीं, कई रीसर्च में पाया गया है कि ज्यादा कैफीन हमारे सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

2 min read
Sep 04, 2025
कॉफी प्रोडक्टिविटी बढ़ाती है या शरीर को नुकसान पहुंचाती है? Image Source: ChatGPT)

Coffee Benefits And Side Effects: दुनियाभर में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें चाय बेहद पसंद होती है। वहीं, कॉफी लवर्स की भी की भी कमी नहीं है। कॉफी सिर्फ एक ड्रिंक नहीं बल्कि, मॉडर्न लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है। सुबह की शुरुआत हो, ऑफिस की मीटिंग्स हो या देर रात तक जागना हो, इन सबके लिए लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं। कॉफी को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या कॉफी वाकई हमारी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाती है या ये धीरे-धीरे हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा रही है?

ये भी पढ़ें

Coffee For Hair: अंडे की जर्दी और कॉफी से बनाएं हेयर पैक, बाल होंगे घने और मजबूत

कॉफी के फायदे (Benefits Of Coffee)

प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में मदद (Helps In Increasing Productivity)

कॉफी में मौजूद कैफीन होता है, जो सीधे दिमाग पर असर करता है, जिससे अलर्टनेस बढ़ती है।

मूड को बेहतर करती है कॉफी (Coffee Improves Mood)

कॉफी डोपामिन और सेरोटोनिन जैसे हैप्पी हार्मोन्स को बढ़ावा देती है, जिससे मूड फ्रेश और पॉजिटिव रहता है।

फिजिकल परफॉर्मेंस में मददगार कॉफी (Coffee Helpful In Physical Performance)

वर्कआउट से पहले कॉफी लेने से एनर्जी बूस्ट होती है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस मिल सकती है।

कॉफी के नुकसान (Side Effects Of Coffee)

नींद में बाधा डाल सकती है कॉफी (Sleeping Problem)

रात को कॉफी पीना से नींद की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है, जिससे नींद पूरी न होने की समस्या और दिनभर थकान महसूस हो सकती है।

हार्टबीट बढ़ सकती है (Can Increase Heartbeat)

अधिक मात्रा में कैफीन लेने से दिल की धड़कन तेज हो सकती है, जिससे एनजायटी और स्ट्रेस बढ़ सकता है।

पाचन पर असर (Effect On Digestion)

कॉफी एसिडिक होती है, जिससे कुछ लोगों को एसिडिटी, गैस या पेट दर्द की शिकायत हो सकती है।

निर्भरता (Dependency)

लगातार कॉफी पीने से शरीर को इसकी आदत लग सकती है, जिससे बिना कॉफी के थकान, सिर दर्द या चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है।

ये भी पढ़ें

Sledging Dating Trend: सर्दियों में अकेलेपन से डर? जानिए क्यों Gen Z कर रहे हैं ‘Sledging’ डेटिंग

Also Read
View All

अगली खबर