Coffee For Hair: आज समय बालों का झड़ना, रूखापन और बालों का पतला होना एक आम समस्या बन चुकी है। गलत खानपान, लगातार हेयर स्टाइलिंग और केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों की नेचुरल शाइन और मजबूती धीरे-धीरे कम हो जाती है।
Coffee For Hair: बालों की खूबसूरती लड़कियों की सुंदरता पर चार चांद लगाने का काम करती है। अगर ऐसे में बालों को नुकसान पहुंचे तो खूबसूरती पर भी असर करता है। आज समय बालों का झड़ना, रूखापन और बालों का पतला होना एक आम समस्या बन चुकी है। गलत खानपान, लगातार हेयर स्टाइलिंग और केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों की नेचुरल शाइन और मजबूती धीरे-धीरे कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप बालों को फिर से चमकदार और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आप कॉफी और अंडे की जर्दी के हेयर फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको बालों को घना और चमकदार बना सकते है।
कॉफी में मौजूद कैफीन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स एक्टिव होते हैं और बालों की ग्रोथ तेज होती है। इसके अलावा कॉफी डल और रूखे बालों में नेचुरल ब्राउन टोन भी देती है।अंडे की जर्दी प्रोटीन, बायोटिन और हेल्दी फैट्स का खजाना है। यह ड्राई और डैमेज बालों को डीप कंडीशन करती है और टूटने से बचाती है।
1 अंडे की जर्दी
1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
1 छोटा चम्मच नारियल या ऑलिव ऑयल (वैकल्पिक)
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।