लाइफस्टाइल

Diwali Cleaning Tips: किचन की ग्रीस और धूल करेगी आपको परेशान? ये 5 घरेलू उपाय जरूर आजमाएं

Diwali Cleaning Tips: दिवाली पर घर की सफाई तो आसान होती है, लेकिन जब बात किचन की सफाई की आती है, तो सबसे बड़ा सिरदर्द होती हैं जमी हुई ग्रीस, तेल की परतें और महीनों से जमा धूल।

2 min read
Oct 09, 2025
DIY kitchen cleaning for Diwali|फोटो सोर्स – Freepik

Diwali Cleaning Tips: दिवाली सिर्फ रौशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह स्वच्छता और नई शुरुआत का प्रतीक भी है। इसी वजह से हर घर में दिवाली से पहले सफाई का विशेष महत्व होता है। लेकिन जब बात आती है किचन की सफाई की, तो सबसे बड़ा सिरदर्द होता है जमी हुई ग्रीस, तेल की परतें और महीनों से जमा धूल। महंगे केमिकल्स या हार्ड क्लीनर्स की जगह अगर आप घरेलू उपाय अपनाएं, तो न सिर्फ सफाई बेहतर होगी, बल्कि आपके किचन की चीजें भी सुरक्षित रहेंगी। यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 असरदार और आसान घरेलू उपाय जो आपके किचन को चकाचक बना सकता है.

ये भी पढ़ें

Kartik Maas 2025 Vrat List : दिवाली, करवा चौथ ही नहीं, कार्तिक महीने में पड़ रहे हैं इतने सारे हिंदू पर्व, देखिए लिस्ट

सिरका और बेकिंग सोडा का जादू

सिरका और बेकिंग सोडा गैस स्टोव, चिमनी, टाइल्स और स्लैब की सफाई में बेहद कारगर है। इसका इस्तामल करने के लिए एक कटोरी में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और बेकिंग सोडा मिलाएं। यह मिश्रण झाग बनाएगा। इसे स्पंज या ब्रश की मदद से ग्रीस वाली सतहों पर लगाएं और 10-15 मिनट छोड़ दें। फिर साफ पानी से पोंछ लें।

नींबू और नमक

अगर कटिंग बोर्ड, सिंक और नल जैसी मेटल सतहों पर गंदगी जम गई है, तो नींबू और नमक का घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकता है। इसके लिए एक नींबू को काटकर उस पर थोड़ा सा नमक छिड़कें। अब इसे सीधे जमी हुई चिकनाई या गंदगी पर रगड़ें। नींबू का एसिड और नमक का घर्षण मिलकर कमाल कर देगा।

गर्म पानी और डिशवॉशिंग लिक्विड का मिश्रण

अगर आपके किचन स्लैब पर पुरानी जमी गंदगी है, तो गर्म पानी चिकनाई को ढीला करता है और डिश लिक्विड उसे आसानी से हटा देता है। इसके लिए एक बाल्टी गर्म पानी में कुछ बूंदें डिशवॉश लिक्विड मिलाएं। इसमें माइक्रोफाइबर कपड़ा भिगोकर गैस, अलमारी, और वेंटिलेशन एरिया को साफ करें।

मैदा या कॉर्नस्टार्च से तेल सोखें


अगर चिमनी या अलमारी के ऊपर तेल की मोटी परत जम गई है, तो पहले उस पर कॉर्नस्टार्च या मैदा छिड़कें और कुछ मिनट छोड़ दें। यह तेल सोख लेगा, फिर कपड़े से पोंछ दें।इसके बाद सिरका वाला स्प्रे करें ताकि पूरी सफाई हो जाए।

बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (अगर उपलब्ध हो)

दो चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाएं। यह एक हल्का स्क्रब बन जाता है, जो गंदगी हटाने में मदद करता है। इसे ओवन या टफ स्टेन्स पर लगाएं।

जरुरी जानकारी

  • मासिक सफाई का शेड्यूल बनाएं: दिवाली पर बड़ी सफाई से पहले अगर हर महीने एक बार हल्की सफाई करें तो काम आसान रहेगा।
  • पुराने टूथब्रश का करें इस्तेमाल: कोनों और छोटी जगहों तक पहुंचने के लिए।
  • एग्जॉस्ट फैन को न भूलें: यह ग्रीस का सबसे बड़ा जखीरा होता है। गर्म पानी और लिक्विड से उसे जरूर साफ करें।
  • ड्रॉअर्स और कंटेनर्स खाली करें: दिवाली सफाई के दौरान डिब्बों की एक्सपायरी डेट भी जरूर जांच लें।
  • किचन के पर्दों और चादरों को धोना न भूलें: इनमें गंध और धूल जल्दी जम जाती है।

ये भी पढ़ें

Guru Gochar: नई नौकरी और प्रमोशन का योग! गुरु का गोचर बनाएगा इन राशियों की दिवाली खास

Published on:
09 Oct 2025 01:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर