लाइफस्टाइल

Gen Z के लिए ‘Too Soon’ क्या है? पहली डेट के बाद शादी का फैसला कितना सही?

Gen Z Dating Trends: पहली डेट के बाद हर किसी को बटरफ्लाइज महसूस होती हैं। कई लोग शादी के सपने भी सजाने लगते हैं, लेकिन ये कितना सही है? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Sep 05, 2025
शादी के लिए जलदी हां करना सही या गलत? (Image Source: ChatGPT)

Too Soon To Get Married: आजकल के डेटिंग फेज के बीच Gen Z के लिए शादी जैसी चीजों का फैसला लेना थोड़ा कठिन हो गया है। अक्सर जब कपल एक दूसरे को डेट करते हैं तो वो डेटिंग के साथ शादी को लेकर भी कुछ ना कुछ सोचते हैं। ऐसे में जब आप डेट से घर आते हैं तो कई बातें सोचते होंगे। और अगर आपका पार्टनर आपको शादी के लिए प्रपोज कर दे तो लहर पर सवार होकर जल्दी से शादी के लिए हामी भर देगें या फिर उसके बारे में सोचेंगे?

ये भी पढ़ें

Modern Dating: डेटिंग में ‘Princess Treatment’ का चलन, जानें क्या है ये नया ट्रेंड?

क्या है टू सून? (What Is Too Soon)

Gen Z के लिए ये सवाल मजाक भी है और डर भी। जहां एक तरफ रिलेशनशिप्स तेजी से बनते हैं, वहीं कमिटमेंट और शादी जैसे फैसलों पर वो सोच-समझ कर ही आगे बढ़ना चाहते हैं। ऐसे में पहली डेट के बाद ही शादी का फैसला लेना थोड़ी जल्दबाजी होगी।

पहले वाइब मैच करें, फर आगे की सोचें (Vibes and Thinking Process)

  • कमिटमेंट एक दिन में नहीं, वक्त के साथ की जाती है।
  • इमोशनल कनेक्शन जरूरी है, सिर्फ आकर्षण से शादी नहीं होती।

जल्दी शादी की बात खतरा? (Talk Of Early Marriage A Threat)

Emotional Rush (भावनात्मक रश)

पहली डेट पर इमोशंस हावी हो सकते हैं, लेकिन इससे शादी की नींव नहीं बनती।

Unrealistic Expectations ( बेवजह की उम्मीदें)

इतनी जल्दी फैसला, दोनों पर प्रेशर डाल सकता है।

Lack of Compatibility (अनुकूलता का अभाव)

लाइफस्टाइल, फैमिली वैल्यूज, गोल्स ये सब जानने में समय लगता है।

ये भी पढ़ें

Coffee Effects On Body: क्या कॉफी कर रही प्रोडक्टिविटी को बूस्ट? या हो रहा शरीर को नुकसान

Also Read
View All

अगली खबर