लाइफस्टाइल

Indian Cities Famous For Sweets: ‘मिठाइयों का शहर ’ के नाम से फेमस है भारत के ये 5 शहर

Indian Cities Famous For Sweets: भारत का हर राज्य अपने अद्भुत स्वाद के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन मिठाइयों की बात आती है, तो कुछ शहर ऐसे हैं जिनकी पहचान ही उनकी मिठाइयों से जुड़ी हुई है।

3 min read
Jan 28, 2025
छत्तीसगढ़ में त्योहार के मौके पर खुले खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई तेज, पैक्ड आइटम्स की जांच में ढील...(photo-patrika)

Indian Cities Famous For Sweets: भारत के कई शहर हैं जो अपनी स्वादिष्ट मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन भारत के कुछ शहरों को उनके बेहतरीन मिठाइयों के कारण 'मिठाइयों के शहर' के नाम से जाना जाता है। जो केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी चाव से खाई जाती है।आइए जानते हैं उन शहरों के बारे में, जिनकी मिठाइयां उन्हें विशेष पहचान दिलाती हैं।

ये भी पढ़ें

Kurkure Matar Recipe: ठंड में कुरकुरे हरे मटर के साथ लें चाय की चुस्की, जानें इसे बनाने की रेसिपी

कोलकाता (Kolkata)

Sweet Destinations Of India

वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता खाने और बेहतरीन स्ट्रीट फूड के लिए काफी फेमस है। लेकिन जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, वह है रसगुल्ला, जो मुंह में जाते ही मिठास घोल देता है। इसके अलावा मिस्टी दही, सांउदेश, और प्रतिषप्त भी फेमस हैं।

लखनऊ (Lucknow)

Famous sweets in India

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सिर्फ टुंडे कबाब के लिए ही नहीं, बल्कि यहां की मिठाइयां भी बहुत प्रसिद्ध हैं। विशेष रूप से लज्जत-ए-ख्वा (खस्सा) यहां की विशेष मिठाइयां मानी जाती हैं।

जयपुर (Jaipur)

Sweet city in india

जयपुर को मिठाइयों का शहर भी कहा जाता है। यहां के घेवर सभी के मन को भाता है। घेवर के अलावा, यहां की प्रमुख मिठाई गुलाब जामुन, मालपुआ और लड्डू हैं, जो देश और विदेश में बेहद फेमस हैं।

कानपुर (Kanpur)

City in India is famous for its sweets

कानपुर में आपको जलेबी, सिवईं और पंखुरी जैसी मिठाइयां मिलने के कारण यह शहर प्रसिद्ध है। कानपुर की जलेबी तो हर किसी का दिल छूने वाली होती है। यहां की जलेबी को राबड़ी के साथ खाया जाता है।

मेरठ (Meerut)

Sweet specialties of Indian cities

मेरठ को "गुलाब जामुन का शहर" कहा जाता है। यहां की गुलाब जामुन खासतौर पर अपने स्वाद और बनावट के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा पढ़ी, खजूर और बरफी भी मेरठ की प्रमुख मिठाइयां हैं, जिन्हें खाकर बस वाह-वाह ही निकलेगी।

ये भी पढ़ें

New Year Snacks 2025: घर पर अरेंज कर रहे हैं न्यू ईयर पार्टी, तो इन स्नेक्स को जरूर करें ट्राई

Also Read
View All

अगली खबर