Khus Sharbat Benefits: गर्मियों में लू और तेज धूप से राहत पाने के लिए खस का शरबत एक बेहतरीन देसी उपाय है। जानिए खस शरबत के 5 बड़े फायदे...
Khus Sharbat Benefits: गर्मियों का मौसम जैसे-जैसे चढ़ता है, वैसे-वैसे शरीर पर इसका असर भी दिखने लगता है। तेज धूप, बढ़ता तापमान और लू जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में शरीर को ठंडक देना और हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। बाजार में मिलने वाले कोल्ड ड्रिंक्स या सोडा से भले ही कुछ देर की ठंडक मिले, लेकिन ये सेहत के लिए अच्छे नहीं होते।
खस एक सुगंधित जड़ी-बूटी है, जिसकी जड़ से बनाया गया शरबत गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ कई हेल्थ बेनिफिट्स भी देता है। इसमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट, कूलिंग एजेंट और मिनरल्स होते हैं जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में खस का शरबत पीने के 5 बड़े फायदों के बारे में।
खस शरबत की सबसे खास बात यह है कि यह शरीर को अंदर से ठंडा रखता है। तेज गर्मी और धूप में बाहर निकलने पर शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिससे थकान और सिर दर्द हो सकता है। ऐसे में खस का शरबत पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और गर्मी से राहत मिलती है।
गर्मियों में लू लगना आम समस्या है। खस शरबत में ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर को हाइड्रेटेड रखते हैं और लू लगने के खतरे को कम करते हैं। यह शरीर में पानी की कमी को भी दूर करता है। जिससे चक्कर आना या कमजोरी महसूस नहीं होती।
गर्मियों में अक्सर पेट की समस्याएं बढ़ जाती हैं। खस शरबत में मौजूद ठंडक देने वाले तत्व पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इसे पीने से पेट में जलन, गैस और एसिडिटी की समस्या से राहत मिल सकती है।
खस की जड़ में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। खस शरबत हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक होता है, जिससे दिल की धड़कन सामान्य रहती है। यह हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को भी कम कर सकता है।
गर्मियों में कई लोगों को बेचैनी, चिड़चिड़ापन और नींद की कमी की शिकायत होती है। ऐसे में खस शरबत का सेवन करने से शरीर और दिमाग को शांति मिलती है। जिससे अच्छी नींद आने में मदद मिलती है और तनाव को कम करने में भी सहायक होती हैं।