लाइफस्टाइल

Kitchen Hacks: हेल्दी कुकिंग अब होगी फटाफट, बस अपनाएं ये 5 टिप्स

Kitchen Hacks: अगर आप भी अपनी बिजी दिनचर्या में फटाफट काम निपटाना चाहते हैं लेकिन किचन का काम समय खा जाता है, तो ये सरल हैक्स आपके लिए ही हैं।

2 min read
Nov 23, 2025
Easy kitchen tricks|फोटो सोर्स – Freepik

Kitchen Hacks: आजकल की भागदौड़ भरी दिनचर्या में हेल्दी खाना पकाना कई लोगों को समय-खाऊ और मुश्किल लगता है। लेकिन सच यह है कि सही तरीके अपनाकर आप न सिर्फ कम समय में खाना तैयार कर सकते हैं, बल्कि उसे और भी पौष्टिक बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए ऐसे 5 आसान किचन हैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आपकी कुकिंग एकदम स्मार्ट, त्वरित और हेल्दी बन जाएगी।

ये भी पढ़ें

सस्ते तेल का बड़ा नुकसान! रसोई में इस्तेमाल होने वाला Refined Oil धीरे-धीरे कर रहा है शरीर को कमजोर

प्लानिंग करके रखें


सबसे बड़ी दिक्कत अक्सर सब्जियां काटने, मसाले निकालने और सामग्री इकट्ठा करने में लगने वाले समय की होती है। अगर आप हफ्ते में एक दिन 1 घंटा निकालकर सारी सब्जियां साफ करके काटकर एयरटाइट कंटेनरों में रख दें, तो रोज किचन में आपका आधे से ज्यादा समय बच जाएगा। इसके अलावा, दाल, चावल और साबुत अनाज को पहले से धोकर सुखाकर स्टोर करना भी काफी काम आसान कर देता है।

हेल्दी कुकिंग के लिए चुनें सही कुकवेयर

रोजमर्रा की तेजी में लोग अक्सर कुकवेयर की गुणवत्ता पर कम ध्यान देते हैं, लेकिन यह आपकी सेहत पर सीधा असर डालता है। नॉन-स्टिक से ज्यादा भरोसेमंद कास्ट-आयरन, स्टेनलेस स्टील या सिरेमिक कुकवेयर चुनें। इनमें कम तेल में खाना जल्दी बनता है और पोषक तत्व भी ज्यादा बचते हैं। आइरन कड़ाही में पकी सब्जियां और दालें प्राकृतिक आयरन से भी भर जाती हैं मतलब स्वाद और सेहत दोनों का फायदा।

प्रेशर कुकर और स्टिमिंग का ज्यादा इस्तेमाल

अगर आप समय कम होने पर भी पौष्टिक खाना चाहते हैं, तो प्रेशर कुकर और स्टीमर को अपना सबसे अच्छा साथी बना लीजिए। कुकर में दाल, सब्जी और कई तरह के अनाज मिनटों में पक जाते हैं। वहीं, स्टीमिंग न सिर्फ तेजी से खाना पकाती है बल्कि तेल का इस्तेमाल भी बेहद कम होता है। मोमोज, इडली, सब्जियां सब कुछ हेल्दी, सॉफ्ट और फटाफट तैयार।

मसालों को रोस्ट कर लें

भारतीय किचन का दिल होते हैं हमारे मसाले, लेकिन रोज-रोज तड़का बनाना कभी-कभी समय ले जाता है। एक स्मार्ट तरीका यह है कि सूखे मसालों को हल्का रोस्ट करके पाउडर बना लें और एक एयरटाइट जार में रख दें। इससे आपके मसाले ज्यादा समय तक फ्रेश रहते हैं और तड़का भी जल्दी तैयार हो जाता है। ऊपर से स्वाद और महक दोनों कई गुना बढ़ जाते हैं।

हेल्दी स्नैक्स को रखें हमेशा रेड़ी-टू-ईट

जब भूख अचानक लगती है, तो ज्यादातर लोग फ्राइड या प्रोसेस्ड चीजें खा लेते हैं। इससे बचने के लिए अपने किचन में हमेशा कुछ हेल्दी, रेडी-टू-ईट स्नैक्स रखें जैसे भुने चने, मखाने, ड्राई फ्रूट्स या होममेड ग्रेनोला। इससे आपको बिना झंझट के तुरंत एनर्जी मिल जाती है और ओवरईटिंग से भी बचाव होता है।

ये भी पढ़ें

Cancer Risk: सावधान! आपकी रसोई में छुपा है कैंसर का खतरा, जानिए कौन-सी चीजें हैं जिम्मेदार

Updated on:
23 Nov 2025 05:07 pm
Published on:
23 Nov 2025 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर