Monsoon Food: बारिश में चाय-पकौड़े की Craving आम बात है, जिसे नकारना मुश्किल है। लेकिन आखिर ऐसा क्यों होता है? आइए, जानते हैं बारिश और इस स्वादिष्ट जोड़ी के बीच का कनेक्शन। (Rain And Chai-Pakoda)
Monsoon Food: बरसात के मौसम में चाय और पकौड़े का स्वाद लेना एक पुरानी परंपरा बन चुकी है। जैसे ही बारिश शुरू होती है, मन में एक खास तलब जाग उठती है, और चाय के साथ गरमा-गरम पकौड़े खाने का मन करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए, जानते हैं इसके पीछे के वैज्ञानिक और मानसिक कारणों को, जो इस खास मौसम के दौरान हमारे खाने के चुनाव को प्रभावित करते हैं।
बारिश के मौसम में शरीर में कई बदलाव होते हैं, जिनका असर हमारी मनोदशा पर भी पड़ता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो, जब बारिश होती है, तो हमारे शरीर को पर्याप्त धूप नहीं मिल पाती, जिससे विटामिन डी की कमी होने लगती है। इसका असर सेरोटोनिन हार्मोन पर पड़ता है, जो हमारी मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है। इसके परिणामस्वरूप, शरीर में कार्बोहाइड्रेट्स की तलब बढ़ जाती है, और हम चटपटे या तले-भुने खाने की ओर आकर्षित होते हैं, जैसे पकौड़े, जो न केवल हमारी भूख को शांत करते हैं, बल्कि आलस्य भी दूर करते हैं।
बारिश में बॉडी में बदलाव के कारण आलस्य महसूस होता है। इसके पीछे का कारण है कि बारिश में सूरज की रोशनी कम मिलती है, जिससे शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है। यह हार्मोन हमें थका हुआ और सुस्त बना देता है। ऐसे में हमारा मन कुछ ऐसा खाने की तलाश करता है, जिससे हमारा मूड अच्छा हो जाए।
गरम-गरम पकौड़े या चाय जैसे तले-भुने खाने से ब्रेन में डोपामाइन नामक हार्मोन का स्राव बढ़ता है, जो हमें खुशी और राहत का एहसास दिलाता है। इसका मतलब है कि पकौड़े सिर्फ हमारे पेट को ही नहीं, बल्कि मानसिक स्थिति को भी बेहतर बनाते हैं। तो, इस बारिश के मौसम में पकौड़े न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि हमें मानसिक शांति और खुशी भी देते हैं।
उत्तर और पश्चिम भारत: इन क्षेत्रों में पकौड़े एक प्रमुख स्नैक हैं, जिन्हें अक्सर गरमा-गरम मसाला चाय के साथ बारिश के दिनों में आनंद लिया जाता है। पकौड़ों की कुरकुराहट और चाय के मसालों का मेल एक बेहतरीन स्वाद संयोजन बनाता है।
वहीं तटीय इलाकों (Coastal areas) में समुद्री भोजन जैसे मछली या झींगे से बने पकौड़े खासे लोकप्रिय होते हैं। समुद्री खाद्य की ताजगी इन पकौड़ों के स्वाद को एक अनोखा रूप देती है, जो बारिश के मौसम में खासा लाजवाब लगता है।
आलू पकौड़ा: आलू को उबालकर मैश करके बनाया जाता है।
प्याज पकौड़ा: प्याज को बारीक काटकर तैयार किया जाता है।
मूंग दाल का पकौड़ा: मूंग दाल को भिगोकर पीसकर बनता है।
पनीर पकौड़ा: पनीर को कद्दूकस या मैश करके बनाया जाता है।
मटर पकौड़ा: मटर को उबालकर मैश करके तैयार किया जाता है।
गोभी पकौड़ा: गोभी को बारीक काटकर या कद्दूकस करके बनाया जाता है।
बैंगन पकौड़ा: बैंगन को बारीक काटकर तलते हैं।