लाइफस्टाइल

Samantha Saree Photos: सामंथा रुथ प्रभु साड़ी में बरपाती हैं कहर, आप पर भी खूब जचेंगी ऐसी साड़ियां

Samantha Saree Photos: एक्टर नागा चैतन्य व शोभिता की शादी को लेकर चर्चा है। इसी बीच नागा चैतन्य की पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु के साड़ी लुक को भी देख लेते हैं।

2 min read
Dec 05, 2024

Samantha Saree Photos: एक्टर नागा चैतन्य व शोभिता की शादी को लेकर चर्चा है। इसी बीच नागा चैतन्य की पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु को लेकर भी बातें हो रही हैं। इन चर्चाओं के बीच हम सामंथा प्रभु की कुछ साड़ी वाली तस्वीरों को देखते हैं जिसमें वो गजब की दिख रही हैं। सामंथा का साड़ी कलेक्शन वाकई गजब का है। आप इनकी साड़ियों को शादी या किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इन साड़ियों को पहनने के बाद आप भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगने वाली। चलिए हम सामंथा रुथ प्रभु की कुछ लाजवाब साड़ियों का कलेक्शन (Samantha Ruth Prabhu Best Sarees) देखते हैं।

सामंथा की साड़ियों का कलेक्शन है गजब (Samantha Saree Collection)

Samantha Ruth Prabhu Best Sarees Latest Pics

सुंदरता के मामले में सामंथा को कोई जोड़ नहीं है। सामंथा हमेशा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। सामंथा साड़ी में हों या किसी अन्य ड्रेस में वो कहर बरपाती दिखती हैं। लेकिन, आप अगर सामंथा की साड़ियों की बात करें तो उनके पास सिल्क से लेकर कई तरह की साड़ियां हैं। इस तरह की साड़ियां महिलाओं को अपने वार्डरोब में रखना चाहिए। अगर आप पार्टी में चाहती हैं कि देखने वालों की नजर ना हटे तो फिर ऐसी साड़ियों को आप ट्राइ कर सकती हैं।

महिलाओं की शादी के लिए गोल्डन साड़ी (Gloden Saree For Wedding)

Samantha Gold Saree: गोल्ड साड़ी में सामंथा कमाल की दिख रही हैं। इस तरह की साड़ी को पहनकर आप और भी सुंदर दिख सकती हैं। खासकर, शादियों में गोल्ड साड़ी को पहन सकते हैं। शादी पार्टी में गोल्ड साड़ी का ट्रेंड भी चल रहा है।

सिल्क साड़ी फॉर वेडिंग पार्टी (Silk Saree For Wedding)

Silk Saree: सिल्क साड़ियां को काफी पुराने समय से चली आ रही हैं। इनका ट्रेंड हमेशा से रहा है। साथ ही ये कभी ट्रेंड से बाहर भी नहीं जा सकती हैं। अगर आप वर्क वाली सिल्क साड़ी को चाहें तो अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

सिल्वर साड़ी फॉर वेडिंग (Silver Saree For Wedding)

Silver Saree: गोल्ड साड़ी के अलावा सिल्वर साड़ी का भी ट्रेंड है। इस तरह की साड़ी में आप और अधिक निखर कर दिख सकती हैं। सामंथा की तरह आप भी सिल्वर साड़ी को शादी में पहन सकती हैं।

ब्लैक साड़ी (Black Embroidery saree)

कढ़ाई की हुई काले रंग की साड़ी के आगे तो सबकुछ फेल हो जाता है। यकीन नहीं हो रहा है तो आप सामंथा की साड़ी वाली ये फोटो देख लें। इसमें सामंथा कहर ढाती दिख रही हैं। इस तरह की साड़ी को पार्टी में पहनकर जाना सही हो सकता है।

Published on:
05 Dec 2024 07:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर